Bareilly News: अवैध मेडिकल स्टोर पर छापा, 1.20 लाख की दवाएं जब्त

औषधि निरीक्षक ने गांव इटौआ में की कार्रवाई, आठ दवाओं के सैंपल लिए

Bareilly News: अवैध मेडिकल स्टोर पर छापा, 1.20 लाख की दवाएं जब्त

बरेली, अमृत विचार। देवरनिया के इटौआ गांव में औषधि विभाग की टीम ने अवैध मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कर 1.20 लाख की दवाएं जब्त की हैं। मौके से आठ दवाओं के सैंपल लिए हैं। मेडिकल स्टोर बिना लाइसेंस के चल रहा था।

औषधि निरीक्षक राजेश कुमार ने गांव इटौआ में मंगलवार को पुलिस के साथ मो. मोनिश के मेडिकल स्टोर पर पहुंचे। जांच में पता चला कि संचालक के पास मेडिकल स्टोर का लाइसेंस नहीं है। मेडिकल को मोनिश और उसका भाई चलाते थे। मौके पर केवल एक भाई मिला। यहां आठ दवाएं ऐसी मिलीं, जिनका बिल नहीं था। औषधि निरीक्षक ने इन दवाओं के नमूने लिए। वहीं, एक लाख 20 हजार की दवाओं को जब्त कर लिया गया। 

औषधि निरीक्षक ने बताया कि नकली होने की आशंका में दवाओं के सैंपल लिए गए हैं। नमूने जांच के लिए लखनऊ लैब में भेजे जाएंगे। सहायक आयुक्त औषधि संदीप कुमार के निर्देश पर यह कार्रवाई हुई।

ये भी पढे़ं- बरेली: सिटी स्टेशन के पास मिला युवक का शव, सिर पर चोट के निशान...हत्या की आशंका