श्रावस्ती: बुद्धम शरणम गच्छामि, धम्म शरणम गच्छामि, सघं शरणं गच्छामि, के उद्घोष से गुंजा जेतवन

श्रावस्ती: बुद्धम शरणम गच्छामि, धम्म शरणम गच्छामि, सघं शरणं गच्छामि, के उद्घोष से गुंजा जेतवन

श्रावस्ती, अमृत विचार। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर  श्रावस्ती में भगवान बुद्ध का जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया। प्रभातफेरी निकाल कर बौद्ध भिक्षुओं ने पूजा अर्चना कर विश्व शांति की कामना किया। बुद्ध पूर्णिमा पर श्रावस्ती स्थित आनंद ज्ञानोदय तिस्य ध्यान भावना केंद्र पर  भंते श्रद्धा लोक महाथेरो ने कहा कि भगवान बुद्ध के आदर्शो को अपना कर मानव जीवन सफल बनाया जा सकता है।

इसके पूर्व बौद्ध भिक्षुओं व उपासकों की ओर से भारतीय बुद्ध बिहार से सहेट-महेट तक प्रभातफेरी निकाली गई। प्रभात फेरी में शामिल बौद्ध भिक्षु व उपासक तथा उपासिकाएं बुद्धमं शरणं गच्छामि, धम्म शरणं गच्छामि, संघम शरणं गच्छामि,का उद्घोष करते हुए जेतवन महाविहार पहुंचे और पवित्र आनंद बोधि वृक्ष की पूजा-अर्चना कर जन कल्याण की कामना की। इसके बाद तीर्थ क्षेत्र का भ्रमण करते हुए बौद्ध भिक्षु व उपासक भारतीय बुद्ध बिहार वापस पहुंचे।

यहां बौद्ध भिक्षुओं व उपासकों को भोजन दान किया गया। इस दौरान भंते संघानंद, भंते आनंदसागर, भंते देवेंद्र, भंते सुनील, पवन कुमार सिह,  बौद्ध,  बृजेश गुप्त , संकल्प भारती ,राजकुमार गुप्ता माया बौद्ध ,भिक्षु व उपासक-उपासिकाएं मौजूद रहे।   उपासक व उपासिकाओं ने बुद्ध के आदर्शो को अपने दैनिक जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: सबसे पहले हैदरगढ़ और आखिर में आएगा कुर्सी विधानसभा क्षेत्र से परिणाम, 33 चक्र में पूरी होगी मतगणना