बलरामपुर: नहीं थम रहा तेंदुए का आतंक, नीलगाय को बनाया निवाला-ग्रामीणों में दहशत

बलरामपुर: नहीं थम रहा तेंदुए का आतंक, नीलगाय को बनाया निवाला-ग्रामीणों में दहशत

बलरामपुर, अमृत विचार। सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग के बरहवा रेंज क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण इलाकों में जंगली जानवर तेंदुआ का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। दो दिन पूर्व बकरी चराने गए बाबूराम को घायल कर दिया था तथा उनकी तीन बकरियां को मार दिया था। बीती बुधवार रात करीब 9 बजे बेलवा गांव के पश्चिम उदय प्रकाश तिवारी के वाग में तेंदुआ ने एक नीलगाय को अपना निवाला बनाया। जिसके बाद ग्रामीणों ने हल्ला गुहार करके तेंदुआ को जंगल के तरफ खदेड़ दिया।  

बेलवा गांव निवासी राघवेंद्र तिवारी, उदय प्रकाश, मनीराम मौर्य, रामधन मौर्य, मालिक राम चौहान तथा अन्नू तिवारी आदि लोगों ने बताया कि  16 नवंबर को विकास 10 वर्ष को तेंदुआ ने निवाला बना लिया था। वन विभाग द्वारा पिंजरा लगाकर तेंदुआ को पड़कर अलग भेजा गया था। तभी से क्षेत्र में कोई घटना घटित नहीं हुई थी। अचानक गांव के आसपास तेंदुआ के आहट से ग्रामीणों में एक बार फिर दहशत का माहौल बन गया है। क्षेत्रीय वनाधिकारी बरहवा रेंज राकेश पाठक ने बताया कि बहदिनवा नाला तथा बेलवा गांव के पास कैमरा लगाया गया है।  निगरानी वन विभाग की टीम द्वारा लगातार की जा रही है।

ये भी पढ़ें -गंगा नदी के किनारे अर्धनग्न अवस्था में मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप