Bareilly News: बरेली जंक्शन पर तीन साल बाद भी वॉशिंग लाइन के लिए नहीं मिली जगह

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली जंक्शन पर तीन साल बाद भी 26 कोच की वाशिंग लाइन बनाने के लिए रेलवे को जगह नहीं मिल सकी है। रेल बजट में वाशिंग लाइन के साथ एक सिक लाइन को भी मंजूरी मिली थी। कम कोच की वाशिंग लाइन होने से शेड्यूलिंग में दिक्कत होती है। रेल अधिकारियों का कहना है कि जगह की तलाश की जा रही है।

तीन साल पहले बरेली जंक्शन में 26 कोच की वाशिंग लाइन और सिक लाइन बनाए जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया था ताकि लंबी रैक की धुलाई और मरम्मत का काम एक साथ किया जा सके। जंक्शन पर मौजूदा समय में 18 और 24 कोच की वाशिंग लाइन है। यह ट्रेनों की शेड्यूलिंग के लिए कम पड़ जाती हैं और रेल कर्मचारियों पर समय से रैक की मरम्मत का दबाव होता है।

इस संबंध में मुरादाबाद मंडल रेल प्रबंधक राजकुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल विभाग के पास अभी सीमित जगह है, इसी में नए उपक्रम को समायोजित करना है। तकनीकी पहलुओं को देखकर उपयुक्त जगह का चुनाव करना होता है। उन्होंने बताया कि जल्द ही जगह चिह्नित की जाएगी।

एसी मेंटीनेंस शेड का कार्य भी ठंडे बस्ते में
जंक्शन पर एसी मेंटीनेंस शेड को का भी निर्माण कार्य होना था। दो साल पहले इसके लिए बजट को भी मंजूरी मिली थी। इसे सिकलाइन के पास ही बनना था ताकि शंटिंग के दौरान समय की बचत हो सके। मौजूदा समय में एसी मेंटिनेंस शेड और सिकलाइन अलग-अलग छोर पर होने के कारण शंटिंग की समस्या होती है।

ये भी पढे़ं- बरेली: बहन के लिए बोले अपशब्द, भाई के विरोध पर चाकू से किया हमला...अस्पताल में भर्ती

 

संबंधित समाचार