रामपुर : मोबाइल पर देख सकेंगे इन बीमारियों की ऑनलाइन रिपोर्ट, स्वास्थ्य विभाग ने की विशेष पहल

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

रामपुर, अमृत विचार। संचारी रोग पर नियंत्रण और प्रभावी रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने विशेष पहल की है। मरीज और तीमारदारों को अब 12 प्रकार की बीमारियों की रिपोर्ट ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए यूडीएसपी का सिटीजन पोर्टल तैयार हुआ है। मरीजों की ओर से जांच के लिए सैंपल देने के बाद रिपोर्ट को पोर्टल पर ऑनलाइन किया जाएगा। 

स्वास्थ्य विभाग ने यूनिफाइड डिसीज सर्विलांस प्लेटफार्म कार्यक्रम के तहत इंटीग्रेटेड डिसीज सर्विलांस प्रोग्राम के अंतर्गत आने वाले 12 रोगों पर नियंत्रण करने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू कराया। इसमें बीते दिनों जिले की सीएचसी और पीएचसी पर तैनात 25 लैब टैक्नीशियन को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। अब यह एलटी अपने-अपने स्वास्थ्य केंद्र पर ओपीडी इमरजेंसी में होने वाली जांच के बाद आने वाली रिपोर्ट का विवरण यूडीएसपी के सिटीजन पोर्टल पर अपलोड करेंगे। 

इसके बाद कोविड पोर्टल की तरह इस पोर्टल पर भी जांच रिपोर्ट ऑनलाइन जारी हो जाएगी। मरीजों को आसानी से प्राप्त हो जाएगी। रिपोर्ट को ऑनलाइन किए जाने से मरीज को अपने रोग का सही समय पर पता चलेगा। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को यह भी जानकारी हो सकेगी कि किस क्षेत्र में किस रोग का असर अधिक है। जिससे बीमारियों की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाया जा सके।

इन बीमारियों की रिपोर्ट होगी ऑनलाइन

  • मलेरिया
  • फाइलेरिया
  • कालाजार
  • जापानी इंसेफेलाइटिस
  • डेंगू
  • चिकनगुनिया
  • स्क्रप टाइफ्स
  • लैक्टोस्पाइरेसिस
  • हेपेटाइटिस-बी
  • हेपेटाइटिस-सी
  • मियादी बुखार
  • कालरा

मच्छर जनित और संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए विशेष पहल हुई है। सीएचसी, पीएचसी पर तैनात 25 एलटी को प्रशिक्षित कर रिपोर्ट ऑनलाइन करने का तरीका बताया है। यह रिपोर्ट ऑनलाइन होने से संबंधित क्षेत्र में फैलने वाली बीमारी का आसानी से आंकलन हो सकेगा।-डा. ताहिर हाशमी, एपीडोमोलॉजिस्ट

ये भी पढ़ें : फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में आजम खान, पत्नी तंजीम और बेटे अब्दुल्ला को मिली बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने दी जमानत

संबंधित समाचार