लखीमपुर-खीरी: स्पार्किंग से लगी आग, तीन घर जलकर खाक

लखीमपुर-खीरी: स्पार्किंग से लगी आग, तीन घर जलकर खाक

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: तहसील धौरहरा क्षेत्र के रैनी गांव में बिजली के तारों में हुई स्पार्किंग से एक घर में भीषण आग लग गई। इससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटों की चमेट में आकर दो अन्य घर और उनमें रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। 

हादासा शनिवार की दोपहर करीब एक बजे हुआ। बिजली के तारों में स्पार्किंग के चलते गांव रैनी निवासी कमलेश गौतम के घर में आग लग गई। घर के लोग कुछ समझ पाते और शोर शराबा करते। इससे पहले ही आग ने विकराल रूप ले लिया। इससे घर में चीख पुकार मच गई और गांव में अफरा-तफरी मच गई।

ग्रामीण जब तक मौके पर पहुंचते और आग बुझाने की कोशिश करते। इससे पहले ही लपटों ने राज बहादुर गौतम व बांकेलाल गौतम के घर को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे तीनों घरों की गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: चाकू के बल पर किशोरी को अगवा कर किया दुष्कर्म, रिपोर्ट दर्ज