लखीमपुर खीरी: जंगली सुअर के हमले से सिंचाई कर रहे युवक की मौत, मचा कोहराम  

लखीमपुर खीरी: जंगली सुअर के हमले से सिंचाई कर रहे युवक की मौत, मचा कोहराम  

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना मितौली क्षेत्र के नगरा दरी गांव में जंगली सुअर ने खेत में खड़ी फसल की सिंचाई कर रहे एक युवक पर हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सीएचसी बेहजम ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर आते ही उसके परिवार में चीख पुकार मच गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

गांव नगरा दरी निवासी जसवंत (30) पुत्र आसाराम खेत में खड़ी फसल की सिंचाई कर रहा था। इसी बीच सराय नदी के किनारे जंगलों की झाड़ी से निकले जंगली सुअर ने उस पर हमला कर दिया, जिससे जसवंत गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे सीएचसी बेहजम ले गए। जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर आते ही परिवार में चीख पुकार मच गई। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक जसवंत अपने पीछे तीन पुत्रियां, एक पुत्र और पत्नी को छोड़ गया है। वहीं कुछ ग्रामीणों का कहना है कि जसवंत अपने साथियों के साथ शिकार के लिए जाते थे। सूअर की घेराबंदी कर खेत की मेड़ पर खड़े थे। इसी बीच सूअर ने जसवंत पर हमला बोल दिया, जिससे उसकी मौत हुई है।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: राजगढ़ में पूरी रात गुल रहा एक फेस, सुबह मिला सुकून

ताजा समाचार

UP News: राज्यपाल ने खारिज की 31 दया याचिकाएं, 14 स्वीकार, 1 जनवरी से अब तक दया के लिए 45 आवेदन पहुंचे
कासगंज: खुदा के सजदे में झुके हजारों सिर, मांगी अमन चैन शांति की दुआ
बांदीपोरा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया
बंगाल: राज्यपाल ने राजभवन में तैनात पुलिस कर्मियों को तुरंत परिसर खाली करने का आदेश, जानिए वजह
श्रीनिवास राव यादव बने तेदेपा की आंध्र इकाई के अध्यक्ष, चंद्रबाबू नायडू ने नियुक्त किया 
17 जून को फ्रांस से उपहार में मिली ‘स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी’ को अमेरिका को सौंपा गया, जानिए आज के दिन का इतिहास