लखीमपुर खीरी: जंगली सुअर के हमले से सिंचाई कर रहे युवक की मौत, मचा कोहराम  

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना मितौली क्षेत्र के नगरा दरी गांव में जंगली सुअर ने खेत में खड़ी फसल की सिंचाई कर रहे एक युवक पर हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सीएचसी बेहजम ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर आते ही उसके परिवार में चीख पुकार मच गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

गांव नगरा दरी निवासी जसवंत (30) पुत्र आसाराम खेत में खड़ी फसल की सिंचाई कर रहा था। इसी बीच सराय नदी के किनारे जंगलों की झाड़ी से निकले जंगली सुअर ने उस पर हमला कर दिया, जिससे जसवंत गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे सीएचसी बेहजम ले गए। जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर आते ही परिवार में चीख पुकार मच गई। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक जसवंत अपने पीछे तीन पुत्रियां, एक पुत्र और पत्नी को छोड़ गया है। वहीं कुछ ग्रामीणों का कहना है कि जसवंत अपने साथियों के साथ शिकार के लिए जाते थे। सूअर की घेराबंदी कर खेत की मेड़ पर खड़े थे। इसी बीच सूअर ने जसवंत पर हमला बोल दिया, जिससे उसकी मौत हुई है।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: राजगढ़ में पूरी रात गुल रहा एक फेस, सुबह मिला सुकून

संबंधित समाचार