लोकसभा चुनाव : श्रावस्ती में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ मतदान

लोकसभा चुनाव : श्रावस्ती में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ मतदान

श्रावस्ती, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव के छठे चरण के दौरान शनिवार को जनपद श्रावस्ती में 58 लोकसभा श्रावस्ती की दो 289 विधानसभा भिनगा व 290 विधानसभा क्षेत्र श्रावस्ती में 500 मतदान केंद्रों के 844 बूथों पर मतदान हुआ। जिसको लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह दिखाई दिया। वोट डालने को लेकर मतदाता शुबह 6 बजे से ही पोलिंग बूथों के बाहर कतार में लगकर वोट करने को उत्सुक दिखे। सुबह के समय बृद्ध व महिलाएं सबसे ज्यादा संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते नजर आये।

जिसके चलते जनपद में  सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत 13.51  पहुचा मतदान के दौरान पोलिंग बूथों पर मुस्लिम मतदाताओं ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। दोपहर में तापमान बढ़ने के बाद पोलिंग बूथों पर सन्नाटा पसर गया शाम 4 बजे से  मतदाता  घरों से निकलकर अपने अपने बूथों पर मतदान के लिए पहुचने लगे और देर शाम तक मतदान का दौर चलता रहा चुनाव समाप्ति के बाद जनपद श्रावस्ती में प्रतिशत  मतदान हुआ। जो पिछले लोकसभा चुनाव के सापेक्ष  है। पिछले लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत 58.87 रहा।

जैसे जैसे मतदान चक्र आगे बढ़ता रहा मतदान प्रतिशत भी बढ़ता गया शुबह 9 बजे तक भिनगा विधान सभा मे 13.15 व श्रावस्ती विधान सभा मे 13.90 कुल 13.51 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं 11 बजे भिनगा विधान सभा मे 27.08 व श्रावस्ती विधान सभा मे 28.61 कुल 27.75 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं 1 बजे भिनगा विधान सभा मे 38.21 व श्रावस्ती विधान सभा मे 40.01 कुल 39.11 प्रतिशत मतदान हुआ।

 वहीं 3 बजे भिनगा विधान सभा मे 46.02 व श्रावस्ती विधान सभा मे 47.89 कुल 47.05 प्रतिशत मतदान हुआ, शाम 5 बजे तक भिनगा विधान सभा मे 54.81 व श्रावस्ती विधान सभा मे 40.01 कुल 39.11 प्रतिशत मतदान हुआ। व श्रावस्ती विधान सभा मे 40.01 कुल 39.11 प्रतिशत मतदान हुआ। व श्रावस्ती विधान सभा मे 56.75 कुल 55.78 प्रतिशत मतदान हुआ।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: जंगली सुअर के हमले से सिंचाई कर रहे युवक की मौत, मचा कोहराम  

ताजा समाचार

अरविंद अकेला कल्लू और ऋचा दीक्षित की भोजपुरी फिल्म 'कलयुगी ब्रह्मचारी 2' का ट्रेलर रिलीज, देखें VIDEO
Eid Ul Adha 2024: कानपुर में नमाजियों ने नमाज अदा कर गले मिलकर दी मुबारकबाद...कुर्बानियों का दौर शुरू, ड्रोन से होती रही निगरानी
Eid-ul-Adha 2024: लखनऊ में अदा की गई नमाज, देश की सलामती और गर्मी से निजात की मांगी दुआ
देहरादून के रायपुर में हुआ गोलीकांड, 1 की मौत 2 घायल
बाराबंकी: छत पर सोया था पूरा परिवार, भोर में अचानक भरभरा कर गिरी, पति-पत्नी और दो बच्चे गंभीर घायल
चीन के प्रधानमंत्री Li Qiang ने ऑस्ट्रेलिया के साथ मतभेदों का उचित समाधान निकालने पर जताई सहमति