संभल: बैंक खाता हैक कर रकम उड़ाने वाले युवती सहित 6 लोगों को MP पुलिस ने पकडा, कर रही पूछताछ

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मुख्य आरोपी खाता धारक को कुछ रुपये देकर अकाउंट से निकाल लेता था रकम 

चन्दौसी, अमृत विचार: बैंक खाता हैक कर अन्य युवकों के अकाउंट में रुपये जमा करने के मामले में मध्य प्रदेश की क्राइम ब्रांच कोतवाली पहुंची। यहां क्राइम ब्रांच ने मुख्य आरोपी व एक युवती सहित छह लोगों को हिरासत में लिया है। पूछताछ की जा रही है कि उनके अकाउंट में रुपये किसने जमा कराए। मामला 25 लाख रुपये का बताया जा रहा है। 

रविवार की सुबह  जनपद उज्जैन ( मध्य प्रदेश ) की क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर अनुज कुमार अपनी टीम के साथ कोतवाली पहुंचे। यहां उन्होंने राज मोहल्ला निवासी मुख्य आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसके बाद एक युवती सहित पांच युवकों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आए। बताया जाता है कि मुख्य आरोपी अपने दोस्त व परिचितों के खाते में रुपये जमा कराता था। इसकी एवज में वह खाता धारक को 500 से 1000 रुपये देकर  रकम निकलवा लेता था। परिचित भी दोस्ती की खातिर यह सब करते आ रहे थे। क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर अनुज कुमार ने बताया कि साइबर क्राइम का मामला है।

मध्य प्रदेश के व्यक्ति के अकाउंट को हैक कर रुपये निकालकर अन्य खातों  में भेजे जा रहे हैं। कुछ लोगों ने मामले की शिकायत उज्जैन पुलिस में दर्ज कराई है। जानकारी की गई तो चन्दौसी का नाम सामने आया है। यहां एक युवक साइबर क्राइम को अंजाम दे रहा है। जो अपने दोस्तों व परिचितों को लालच देकर उनके अकाउंट में मोटी रकम जमा कराता था।

उसके बाद कुछ रुपये देकर रकम निकलवा लेता था। फिलहाल पकड़े गए युवकों से यह जानकारी की जा रही कि उनके अकाउंट में रकम कहां से आती थी।  फिलहाल पूछताछ चल रही है। इस मामले में कुछ अन्य लोगों के शामिल होने की भी आशंका जताई जा रही है। जिनकी तलाश जारी है।

ये भी पढ़ें- संभल में पारा @44 पार, भीषण गर्मी में मचा हाहाकार

संबंधित समाचार