ओवर स्पीडिंग: कंटेनर और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में दो मजदूरों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

मड़ियांव कोतवाली अन्तर्गत भिठौली ओवरब्रिज पर हुई दुर्घटना 

लखनऊ, अमृत विचार। मड़ियांव कोतवाली अन्तर्गत भिठौली ओवरब्रिज पर रविवार रात तेज रफ्तार कंटेनर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में घायल ट्रैक्टर सवार तीन मजदूर गंभीर रुप से जख्मी हो गए । सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल मजदूरों को बीकेटी के रामसागर सौ शय्या अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने दो मजूदरों को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक मजदूर को केजीएमयू रेफर कर दिया गया है।

प्रभारी निरीक्षक शिवानंद मिश्र के मुताबिक, मूलरूप से सीतापुर जनपद के कमालपुर थाना निवासी मजदूर राजकिशोर (35) साथी मजदूरों के साथ मिलकर शहर में मजदूरी करने आया था। रविवार रात को वह सीतापुर के भुडपुरवा  निवासी सुरेश (30) और सुमेर के साथ ट्रैक्टर -ट्रॉली से  मकान में स्लैब डालने वाले मशीन भिठौली चुंगी पर छोड़कर जा रहे थे। भिठौली ओवरब्रिज के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने पीछे से ट्रैक्टर-ट्रॉली पर जोरदार टक्कर मार दी, जिसके ट्रॉली अनियंत्रित होकर हाइवे पर पलट गई। जिसमें तीनों मजदूर नीचे दबकर गम्भीर रुप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला और इलाज के लिए बीकेटी स्थित पं. रामसागर मिश्र सौ सैय्या अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टर ने राजकिशोर व सुरेश को मृत घोषित कर दिया, जबकि सुमेर की गम्भीर हालत में बेहद नाजुक बताई है। उसके केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया। 

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मजदूर राजकिशोर के परिवार में पत्नी छोटकन्नी, बेटा आलोक, बेटी अर्चना है। वहीं, सुरेश के परिवार में पत्नी शिखा, बेटा चिन्टू और बेटी अनन्या हैं।

ये भी पढ़ें -मोहिनी हत्याकांड: पुलिस को चकमा देने के लिए संदिग्धों ने कई बार बदले कपड़े, कई हिरासत में-पूछताछ जारी

संबंधित समाचार