कासगंज डिपो में संविदा पर भर्ती होंगे 41 चालक, विभाग ने टेस्ट और काउंसलिंग के लिए जारी किया कार्यक्रम

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

कासगंज, अमृत विचार। कासगंज डिपो में चालकों की कमी को दूर करने के लिए डिपो द्वारा संविदा पर 41 चालकों की नियुक्ति की जाएगी। जिसके लिए काउंसलिंग के बाद चयनित अभ्यर्थियों के टेस्ट लिए जाएंगे। टेस्ट और काउंसलिंग के लिए विभाग ने कार्यक्रम जारी किया है।

सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ओउम प्रकाश ने बताया कि कासगंज डिपो में चालकों की कमी दूर करने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा संविदा पर चालकों की भर्ती की जाएगी। 41 चालकों को भर्ती किया जाएगा। 

उन्होंने बताया इसके लिए सोरों के बस स्टैंड पर एक जून एवं पटियाली बस स्टैंड पर पांच जून, गंजडुंडवारा में सात जून को काउंसलिंग होगी। अभ्यर्थियों के प्र-पत्र चेक किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों के प्र-पत्र सही पाए गए उन्हें भर्ती के लिए टेस्ट की प्रक्रिया से गुजरना होगा। 

उन्होंने बताया कि काउंसलिंग में चयनित अभ्यर्थियों के टेस्ट तीन जून को सोरों, छह जून को पटियाली और आठजून को गंजडुंडवारा बस स्टैंड पर होंगे। उन्होंने अभ्यर्थियों से आवश्यक दस्तावेजों के साथ काउंसलिंग में पहुंचने के लिए कहा है।

ये भी पढ़ें- कासगंज: तपती गर्मी में शरीर के साथ आंखों का भी रखें ख्याल, बरतें ये सावधानियां 

संबंधित समाचार