मुरादाबाद : मतगणना स्थल पर चप्पे-चप्पे पर तैनात रही फोर्स, अधिकारी लेते रहे जायजा
मतगणना... सघन चेकिंग के बाद मतगणना स्थल पर दिया गया प्रवेश, लगाए गए थे बैरियर- डीआईजी, एसएसपी व अन्य अधिकारियों ने पूरे दिन डाले रखा डेरा
मतगणना स्थल पर निरीक्षण करते डीआईजी मुनिराज जी, एसएसपी हेमराज मीना, एसपी देहात संदीप कुमार मीना व अन्य पुलिसकर्मी
मुरादाबाद,अमृत विचार। मंडी समिति में लोक सभा चुनाव की मतगणना हुई। इस बीच ड्यूटी पर मुस्तैद पुलिस बेहद संजीदा नजर आई। मतगणना स्थल सुबह से छावनी में तब्दिल हो गया था। मतगणना स्थल और आसपास के इलाके में चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात थी। यही नहीं, एसएसपी हेमराज मीना, एसपी देहात संदीप कुमार मीना, एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया, एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार भी मतगणना स्थल पर डेरा डाले रहे। डीआईजी भी बीच-बीच में मतगणना स्थल पर निरीक्षण करते नजर आए। पूर्व योजनानुसार, पुलिसकर्मी मंगलवार सुबह छह बजे से ही मतगणना स्थल पर ड्यूटी पहुंच गए थे और पहले से निश्चित स्थानों पर मोर्चा संभाल लिया था। मतगणना स्थल पर मेटल डिटेक्टर भी लगाए गए थे, जहां आवागमन करने वालों की सघन चेकिंग हो रही थी।
अभिकर्ताओं का पास जांचने के बाद ही उन्हें अंदर प्रवेश दिया जा रहा था। चौधरी चरण सिंह चौक और पुतलीघर रोड मोड के पास बैरियर लगा था। बैरियर पर पुलिस ने सभी के प्रवेश को प्रतिबंधित कर रखा था। दिल्ली रोड पर धर्मकांटा के सामने वाले मोड़ पर भी बैरियर लगे थे, यहां भी आवागमन रोका गया था। सिर्फ पास धारकों को ही मंडी समिति में प्रवेश दिया जा रहा था। मंडी गेट पर भी लोगों ने सघन चेकिंग हुई। मतगणना शुरू होने से पहले ही एसएसपी हेमराज मीना व अन्य पुलिस अधिकारियों ने मतगणना स्थल और आसपास सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते दिखे।
एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि नौ सीओ और 43 इंस्पेक्टर के नेतृत्व में 200 दरोगा और करीब 1,250 हेड कांस्टेबल व सिपाहियों को ड्यूटी पर मुस्तैद किया गया था। इसके अलावा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की दो कंपनी और पीएसी की एक कंपनी व दो प्लाटून लगाई गई थी। इन सभी जवानों ने दो शिफ्टों में ड्यूटी की है। उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ने पर पहली शिफ्ट वाले पुलिसकर्मी तीसरी शिफ्ट की भी ड्यूटी लगाने की व्यवस्था रही है। यही नहीं, मतगणना के मद्देनजर सभी थाना प्रभारी भी अपने निश्चित क्षेत्र में अलर्ट पर रहे।
मार्गों पर डायर्वट किया था आवागमन
मंडी समिति में मतगणना शुरू होने से पहले ही पुलिस और यातायात पुलिस ने व्यवस्था संभाली थी।। चौधरी चरण सिंह से वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया था। मंडी समिति रोड पर किसी वाहन को अंदर नहीं आने दिया जा रहा था। यहां सिविल पुलिस और अन्य पुलिस फोर्स डटी रही। मंडी की ओर पहले ही आवाजाही रोक दी गई थी लेकिन, मतगणना की वजह से पुलिस ने सभी वाहनों को पहले से ही रोक दिया था। हालांकि यातायात पुलिस ने वाहनों को परेशानी न हो, हाईवे पर वाहनों की आवाजाही जारी है।
कई संदिग्धों को लिया हिरासत में, फिर छोड़ा
लोकसभा चुनाव के मतगणना के दौरान सुबह से ही भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवान सक्रिय रहे। मंगलवार की सुबह से ही फोर्स सड़कों पर पेट्रोलिंग करने लगी थी। फोर्स लगातार आसपास के क्षेत्र के कड़ी नजर रही। इस दौरान अराजकता फैलाने वाले संदिग्धों को हिरासत में भी लिया गया। हालांकि कुछ देर बाद उन लोगों को पुलिस ने छोड़ दिया था। फोर्स की मूवमेंट के चलते सामान्य नागरिकों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई थी।
मतगणना निर्विवाद रही और शांतिपूर्ण वातावरण में समय रहते संपन्न हो गई है। इसमें आमजन का भी अच्छा सहयोग मिला है। अराजक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रही, हालांकि किसी ने माहौल खराब करने की कोशिश नहीं की है। पुलिसकर्मियों व अन्य फोर्स के जवानों ने पूरी निष्ठा-ईमानदारी के साथ ड्यूटी निर्वाहन की है।- हेमराज मीना, एसएसपी
