बहराइच : छप्पर पर सेमल का पेड़ गिरने से बुजर्ग दंपती की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

पयागपुर, बहराइच, अमृत विचार। जिले के काशीजोत गांव में फूस के मकान पर मंगलवार सुबह सेमल का पेड़ तेज हवा में गिर गया। जिसके नीचे दबकर बुजुर्ग दंपती की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जिले में मंगलवार सुबह तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। तेज हवाओं के चलने से पयागपुर थाना क्षेत्र के काशीजोत के मजरा छोटकी काशीजोत गांव निवासी रामफेरे के फूस के मकान पर सेमल का पेड़ गिर गया। जिसके चलते छप्पर में सो रहे रामफेरे (85) और पत्नी शिवरानी (82) दब गए। छप्पर पर पेड़ गिरने से बुजुर्ग दम्पति की दबकर मौत हो गयी। पेड़ के गिरने की आवाज को सुनकर मृतक का पुत्र हीरालाल दौड़कर आया तो देखा कि उनके माँ बाप उसके नीचे दबे हैं।

जोर जोर से चिल्लाने पर आस पास के लोग आए तब जाकर पेड़ को छप्पर से हटाया गया,तो देखा कि उनके बुजुर्ग माँ बाप की मौत हो चुकी थी।घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा की कार्यवाही पूर्ण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वहीं मतगणना कार्य मे व्यस्त होने के कारण कोई राजस्व कर्मी मौके तक नही पहुँच सका है। एसडीएम दिनेश कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है। दंपती के आश्रित को आर्थिक सहायता राशि मुहैया कराई जाएगी।

संबंधित समाचार