नरेंद्र मोदी ने पीएम पद से दिया इस्तीफा, राष्ट्रपति मुर्मू ने किया स्वीकार

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मिलकर उन्हें अपना और अपनी मंत्रिपरिषद का इस्तीफा सौंप दिया। राष्ट्रपति ने उनका और मंत्रिपरिषद का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है तथा उन्हें नई सरकार के गठन तक कार्यभार संभालने का अनुरोध किया है।

राष्ट्रपति सचिवालय ने आज यहां बताया कि माेदी ने मुर्मु से मुलाकात की और अपना तथा मंत्रिपरिषद का इस्तीफा उन्हें सौंप दिया। राष्ट्रपति ने केन्द्र में नई सरकार का गठन होने तक प्रधानमंत्री को कार्यभार संभाले रखने का अनुरोध किया है।

इससे पहले मोदी की अध्यक्षता में आज यहां केन्द्रीय मंत्रिमंडल की अंतिम बैठक हुई जिसमें 17 वीं लोकसभा को भंग करने की सिफारिश की गयी। सत्रहवीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को समाप्त हो रहा है। उल्लेखनीय है कि 18वीं लोकसभा के चुनाव एक जून को संपन्न हुए थे और चार जून को हुई मतगणना में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को सरकार बनाने का जनादेश मिला है।

ये भी पढे़ं- तेदेपा या जदयू से संपर्क करने पर ‘इंडिया’ गठबंधन में अभी कोई चर्चा नहीं हुई: शरद पवार

 

संबंधित समाचार