अग्रणी व आँचल ने पाई नीट परीक्षा में सफलता, अयोध्या का बढ़ाया मान  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। जिले में दो लड़कियों अग्रणी व कु. आँचल ने नीट परीक्षा में सफलता प्राप्त करके माता-पिता और जिले का नाम रोशन किया है। विकासखंड पूरा बाजार के रामपुर सरधा निवासी अग्रणी सिंह सूर्यवंशी ने मात्र एक वर्ष की तैयारी में ही 720 मे से 616 अंक प्राप्त किया व 62735वी रैंक लाकर सफलता प्राप्त कर लिया। 

अग्रणी सिंह ने इंटरमीडिएट की परीक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल अयोध्या से पास करके नीट की तैयारी शुरू कर दिया था। अग्रणी के पिता नागेंद्र सिंह सेना के रिटायर्ड है और माता अमिता सिंह गृहणी हैं। 
 
वहीं नीट परीक्षा में 720 में 665 अंक पाकर कु. आंचल पटेल ने जिले का नाम रोशन किया है। ग्रामीण परिवेश में पली, बढ़ी खानपुर मसौधा मजरे भूपतिपुर निवासी राम गोविंद वर्मा की इकलौती पुत्री कु.आंचल पटेल बताती है कि वह अपने पिता के बताए हुए रास्ते पर चलकर उसने डॉक्टर बनने की ठान लिया था। तत्पश्चात परिजनों की इच्छाओं के अनुरूप तैयारी करते कुमारी आंचल ने झुनझुनवाला पीजी कॉलेज चांदपुर हरिवंश से बीएससी की डिग्री भी हासिल कर तीसरे प्रयास में प्री मेडिकल टेस्ट नीट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। कु.आंचल पटेल का ऑल इंडिया रैंक में 17320 स्थान है।

ये भी पढ़ें -विश्व पर्यावरण दिवस: 30 साल से ऊपर के वृक्षों पर लगेगा क्यूआर कोड, बाराबंकी डीएम की मुहिम

संबंधित समाचार