इलाहाबाद सीट से नवनिर्वाचित सांसद का हुआ भव्य स्वागत
नैनी/ प्रयागराज, अमृत विचार। इंडिया गठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर उज्ज्वल रमण सिंह का गुरुवार को नैनी में भव्य स्वागत किया गया। नवनिर्वाचित सांसद गुरुवार को अपने मूल निवास बरांव जा रहे थे। इससे पहले नैनी में कई स्थानों पर उनका स्वागत किया गया। नैनी में पार्टी कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में उज्ज्वल रमण सिंह ने कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि इलाहाबाद का गर्व और अस्मिता को बनाए रखने के साथ हर संभव विकास करूंगा।
इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के शहर उपाध्यक्ष नयन कुशवाहा, शहर उपाध्यक्ष विवेक कुमार पाण्डेय, राकेश श्रीवास्तव, शहर महासचिव अंजुम नाज, विरेंद शर्मा, प्रदीप वर्मा, वार्ड अध्यक्ष राज कुमार कुशवाहा आदि उपस्थित रहे। इसी प्रकार। शंकरढाल पर मंटू सिंह, शशि शर्मा, छोटू केसरवानी आदि ने उज्ज्वल रमण सिंह को माला पहनाकर स्वागत किया।
ये भी पढ़ें -आंधी पानी ने उड़ाई कई इलाकों की बिजली, धानेपुर की एचटी लाइन पर पेड़ गिरने से आपूर्ति ठप
