आंधी पानी ने उड़ाई कई इलाकों की बिजली, धानेपुर की एचटी लाइन पर पेड़ गिरने से आपूर्ति ठप 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

गोंडा, अमृत विचार। बृहस्पतिवार की भोर में आई तेज आंधी और बरसात ने जिले के इंधिकांश इलाकों की बिजली व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया। आंधी में कई जगह पेड़ उखड़कर बिजली की लाइन पर गिर गए‌ जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी। गोंडा से धानेपुर जाने वाली हाईटेंशन लाइन पर कई जगह पेड गिरने से धानेपुर, मेहनौन, व राजापुर परसौरा बिजली उपकेंद्र की आपूर्ति ठप हो गयी। इटियाथोक व मनकापुर इलाके की बिजली भी बाधित रही। बिजली कर्मी पूरे दिन लाइन दुरुस्त करने में हलकान रहे। 

बृहस्पतिवार की सुबह करीब तीन बजे आई आंधी और बरसात के चलते गोंडा से धानेपुर जाने वाली 33 हजार हाईटेंशन लाइन पर गंगापुर, सोनी गुमटी रेलवे क्रांसिंग व महादेवा गांव के निकट पेड़ गिर गया। पेड़ गिरने से बिजली के तार टूट गए और धानेपुर तथा मेहनौन उपकेंद्र की बिजली ठप हो गयी। बरसात निकलने पर बिजली कर्मियों ने लाइन की पेट्रोलिंग शुरू की तो इन जगहों पर तार टूटे मिले। इसके बाद पेड़ों को काटकर लाइन से हटाया गया और तारों को फिर से जोड़ा गया। इस पूरी कवायद में इन दोनों इन केंद्रों के सैकड़ों गांवों की बिजली गुल रही। मनकापुर ग्रामीण उपकेंद्र से संचालित सभी फीडर ध्वस्त रहे। कई जगहों पर पेड़ गिरने से तार टूटकर गिर गए। आंधी तूफान की वजह से इटियाथोक क्षेत्र में भी कई जगह क्षेत्र में पेड़ गिर गए। कस्बे में नीम का पेड़ गिरने विद्युत पोल टूट गया और आपूर्ति ठप हो गयी। इसके अतिरिक्त कई अन्य जगहों पर भी बिजली के तार और पोल टूटने की सूचना है। 

7 - 2024-06-06T180450.853

जेई अजय गुप्ता ने बताया पेड़ को हटा कर विद्युत पोल को सही करके शीघ्र ही विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बहाल की जाएगी। करनैलगंज इलाके में पावर हाउस के पास पेड़ की टहनी गिरने से फेज उड़ गया। जेई सूरज प्रसाद ने बताया कि फेज सही करा दिया गया है। इसके अलावा कई जगह पर पेड़ गिरकर धराशायी हो गए‌।

ये भी पढ़ें -हरदोई: बच्चे की रामगंगा नदी में डूब कर मौत

संबंधित समाचार