हरदोई: बच्चे की रामगंगा नदी में डूब कर मौत

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरदोई, अमृत विचार। 10 वर्षीय बच्चा बुधवार की सुबह अपने घर वालों से चुरा कर वहीं पास से निकली रामगंगा नदी में नहाने गया,जहां वह डूब गया, उसे डूबता देख कर राहगीरों के शोर मचाने पर तमाम लोग दौड़ पड़े। बच्चे को नदी से बाहर निकाला, लेकिन उसकी जान नहीं बचा सकें।

बताया गया है कि हरपालपुर थाने के प्रतिपाल पुर निवासी राकेश का 10 वर्षीय पुत्र गगन बुधवार की सुबह चुपचाप अपने घर से निकल कर गांव के बाहर से निकली रामगंगा नदी के किनारे पहुंचा और नहाने लगा। उसी बीच वह डूबने लगा। उसे डूबता हुआ देख कर उधर से निकल रहे राहगीरों के शोर मचाने पर और लोग दौड़ पड़े। उन्होंनें नदी में छलांग लगा कर पानी में डूब रहे गगन को बचा कर उसे बेहोशी की हालत में बाहर निकाल कर निजी डाक्टर के पास सलेमपुर ले जा रहे थे,उसी बीच उसकी रास्तें में ही मौत हो गई। हादसा होने से गगन के घर कोहराम मचा हुआ है।

ये भी पढ़ें -रायबरेली: स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, साथी गम्भीर

संबंधित समाचार