जब बंद हो बैरियर तो कृपया न पार करें क्रासिंग: स्टेशन मास्टर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गोसाईगंज, अयोध्या, अमृत विचार। अन्तर्राष्ट्रीय रेलवे क्रासिंग जागरूकता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को गोसाईगंज स्टेशन के यातायात लेवल क्रासिंग 93 बी-1 एवं 94 स्पेशल पर स्थानीय रेल प्रशासन ने लोगों को जागरूक किया। इन दोनों गेटों के सड़क मार्ग से आवागमन करने वालों लोगों को समझाया गया कि जब गेट बंद हो तो किसी भी दशा में गेट न पार करें। 

एसएस महेंद्र नाथ मिश्रा ने लोगों को बताया कि जब रेलवे बैरियर का गेट बंद हो तो ऐसी दशा में आप लोग कभी भी गेट को पार करने की कोशिश न करे। गेट बूम के नीचे से कभी भी निकलने का प्रयास न करें, यह आप एवं आपके परिवार के सुरक्षा के लिए है।

बंद गेट के दौरान गेट पार करने पर रेलवे एक्ट के अनुसार जुर्माना एवं दंड अथवा दोनों का प्रावधान है। इस अवसर पर उप स्टेशन अधीशक प्रकाश चंद्र गौरव,राम लगन यादव, प्वांइट्समैन राहुल कुमार, प्वांइट्समैन शैलेंद्र कुमार, गेट मैन बृजेश कुमार, श्याम जी प्रजापति रेल पथ निरीक्षक,मनीष कुमार आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: मस्जिद के सामने सींचपाल की चाकू से गोद कर हत्या, ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंपा

संबंधित समाचार