अयोध्या: पुण्यतिथि पर श्रद्धापूर्वक याद किए गए संत श्रीराम द्विवेदी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। क्षेत्रीय सियासत के स्तंभ के तौर पर स्थापित और तीन बार बीकापुर सीट से विधायक रहे स्वर्गीय संत श्री राम द्विवेदी की 14वीं पुण्यतिथि श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। उनके आवास पर कार्यक्रम की शुरुआत सुंदरकांड पाठ के साथ हुई। उनकी धर्मपत्नी लीलावती द्विवेदी ने पूर्व विधायक के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके पौत्र सपा नेता महर्षि राम द्विवेदी ने कहा कि बाबा जी के आदर्श समाज में जीवित है। 

उन्होंने सदैव दलगत विचारधारा से ऊपर उठकर के लोक कल्याण की भावना से हर वर्ग के लोगों के लिए संघर्ष किया। उनके जेष्ठ पुत्र आनंद कुमार द्विवेदी, आलोक, शालिनी, शिल्पा, दीनानाथ पांडेय, मनीष त्रिपाठी, देवर्षि द्विवेदी, राजर्षि द्विवेदी, राम लक्ष्मण तिवारी, कृष्ण कुमार तिवारी, दिवाकर मिश्र,अभिषेक। मिंकु, भास्कर, राम नेवल पाल, अनीता, राहुल सन्यासी, सौरव द्विवेदी ट्विंकल आदि मौजूद रहे। सब ने पुष्प अर्पित कर नमन किया। बताया गया कि दूसरे चरण के अंतर्गत हर वर्ष की भांति महर्षि द्विवेदी राम के संयोजन में तारुन में पौधरोपण भी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: मस्जिद के सामने सींचपाल की चाकू से गोद कर हत्या, ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंपा

संबंधित समाचार