Kanpur NEET Student Protest: नीट रिजल्ट पर फूटा आक्रोश...सड़क पर उतरे मेधावी, परीक्षा दोबारा कराने की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में नीट रिजल्ट आने पर मेधावी सड़क पर उतरे

कानपुर, अमृत विचार। नीट के रिजल्ट से असंतुष्ट छात्रों ने दोबारा परीक्षा की मांग को लेकर  शुक्रवार को सड़क पर प्रदर्शन किया। काकादेव में कोचिंग संस्थानों को बंद कराकर छात्रों ने दोपहर में नारेबाजी कर आक्रोश जताया। पुलिस ने छात्रों को शांत कराया। शुक्रवार दोपहर 1 बजे काकादेव में कई छात्र-छात्राएं कोचिंग संस्थानों पर जुटने लगे। नीट के रिजल्ट से आक्रोशित छात्रों ने काकादेव में एक-एक कर कोचिंग को बंद कराना चालू कर दिया। मेडिकल की कोचिंगों को बंद कराकर छात्रों ने सड़कों पर मार्च निकाला और नारेबाजी कर आक्रोश जताया।

मार्च निकाल रहे छात्रों के प्रदर्शन से सड़क पर जाम लगने लगा तो मौके पर काकादेव थाने की पुलिस भी पहुंची, पुलिस ने छात्रों को समझाया। आक्रोशित छात्रों का कहना था कि दोबारा परीक्षा कराने तक  प्रदर्शन जारी रहेगा। छात्रों ने बताया कि नीट 2024 का परिणाम 14 जून को घोषित होना था लेकिन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने मंगलवार को ही परिणाम घोषित कर दिया है। इसमें कई गड़बड़ियां सामने आई हैं।

ऊहापोह में मेधावी : काकादेव की कोचिंगों से करीब 10 हजार छात्रों ने नीट 2024 की परीक्षा दी है। रिजल्ट को लेकर एक याचिका जहां सुप्रीम कोर्ट में लगाई गई है वहीं एनटीए ने रिजल्ट घोषित करने के बाद काउंसलिंग की कवायद भी शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- Kanpur News: आगजनी मामले में इरफान समेत पांच दोषियों को सात साल की सजा...विधायकी गई, प्लॉट आगजनी के बाद से जेल में है बंद

संबंधित समाचार