श्रावस्ती: एसपी ने थाना इकौना का किया निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

श्रावस्ती, अमृत विचार। पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने थाना इकौना का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान महिला हेल्प डेस्क पर पहुंच कर वहां मौजूद महिला आरक्षी शालिनी सिंह से दैनिक कार्यों के बारे में जानकारी लेते हुए कुशलक्षेम जाना तथा प्राप्त शिकायतों के बारे में भी पूछताछ किया। 

तत्पश्चात थाना कार्यालय पहुंच कर कार्यलेख पर मौजूद आरक्षी संतोष यादव सीसीटीएनएस पर आरक्षी राजेश से कुशलक्षेम जानते हुए कार्यों के बारे में जानकारी लिया, थाने के अभिलेखों को चेक किया तथा रखरखाव हेतु आवश्यक दिशा–निर्देश दिये।

एसपी ने सभी विवेचकगण को सभी विवेचनाओं, जांचों को पूर्ण मनोयोग पूर्वक अतिशीघ्र निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया।भ्रमण कर भोजनालय का जायजा लिया, मेस मैनेजर को साफ सफाई रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही थाने में नियुक्त पुलिसकर्मियों की उपस्थिति के बारे में भी जानकारी ली व ड्यूटीरत कर्मचारियों को चेक किया।

थाना परिसर, बैरक, कार्यालय आदि की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने हेतु प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी इकौना संतोष कुमार उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: परिषदीय और माध्यमिक के छात्र अब खेलकूद का करेंगे संयुक्त अभ्यास

संबंधित समाचार