बरेली: कैमरे की निगरानी में होगी बीएड प्रवेश परीक्षा, 3032 परीक्षार्थी होंगे शामिल 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। रविवार यानी, कल  कैमरे की निगरानी में बीएड  प्रवेश परीक्षा सम्पन्न कराई जाएगी। जिसमें लगभग 3032 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इसके लिए रुहेलखंड विश्वविद्यालय और बरेली कालेज में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए है। सुबह आठ बजे से परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश देना शुरू हो जाएगा।
 
परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए जिला अधिकारी ने स्टेटिक मजिस्ट्रेट को भी लगाया है। इसके साथ ही सभी परीक्षा कक्ष में कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न कराई जाएगी। सुबह नौ बजे से 12 बजे तक पहली पाली में परीक्षा सम्पन्न होगी। उसके बाद दोपहर दो बजे से पांच बजे तक दूसरी पाली में परीक्षा सम्पन्न होगी। इसके साथ ही जिला अधिकारी रविंद्र कुमार खुद भी व्यवस्था को परखने के लिए परीक्षा केंद्र पर जाकर निरीक्षण करेंगे।

यह भी पढ़ें- बरेली: अचानक थाना प्रेमनगर और इज्जतनगर पहुंचे डीएम-एसएसपी, मचा हड़कंप

संबंधित समाचार