दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं मिला तो और गंभीर हो जायेगी पानी की समस्या : आतिशी
नई दिल्ली। दिल्ली की जलमंत्री आतिशी ने कहा कि हरियाणा से अगर सही मात्रा में दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं मिला तो शहर में अगले कुछ दिनों में पानी की समस्या और भी गंभीर हो जाएगी। आतिशी ने शनिवार को बवाना स्थित मुनक नहर के 2 उप-नहरों का निरीक्षण के दौरान कहा कि पिछले सात दिनों से यहां लगातार हरियाणा कम मात्रा में पानी भेज रहा है। सामान्यतः हरियाणा रोज़ाना मुनक नहर के ज़रिए दिल्ली के लिए 1050 क्यूसेक पानी भेजता है लेकिन अभी इसकी मात्रा गिरकर 840 क्यूसेक तक पहुंच चुकी है।
उन्होंने कहा कि मुनक नहर से अगर दिल्ली को उसके हिस्से का पानी कम मिलेगा तो इसका असर दिल्ली के सातों वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पर पड़ेगा और पानी के उत्पादन में कमी आएगी। हरियाणा से अगर सही मात्रा में दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं मिला तो शहर में अगले कुछ दिनों में पानी की समस्या और भी गंभीर हो जाएगी। दिल्ली के लोगों को परेशान करने के लिए हरियाणा सरकार घटिया राजनीति करना बंद करे और दिल्ली को उसके हिस्से का पानी दे।
जलमंत्री ने कहा कि एक तरफ़ वज़ीराबाद में पानी का स्तर लगातार घट रहा है तो वही दूसरी तरफ़ मुनक नहर के ज़रिए आने वाले पानी की मात्रा भी हरियाणा सरकार द्वारा लगातार कम की जा रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ है जब मुनक नहर से दिल्ली में 1000 क्यूसेक से कम पानी आया हो लेकिन कल ये मात्रा मात्र 840 क्यूसेक रह गई। हरियाणा पर्याप्त मात्रा में मुनक नहर में पानी नहीं छोड़ा जा रहा है।
ये भी पढ़ें- सोनिया गांधी फिर से चुनी गईं कांग्रेस संसदीय दल की चेयरपर्सन, प्रस्ताव पर लगी मुहर
