लखीमपुर खीरी: दो बाइकों की भिड़ंत में साले-बहनोई समेत तीन की मौत, परिवार में मचा कोहाराम
लखीमपुर पलिया मार्ग पर शनिवार देर रात हुआ हादसा
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। जिले में हादासे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। शनिवार की देर रात लखीमपुर-पलिया मार्ग पर थाना फूलबेहड़ क्षेत्र में दो बाइकों में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक बाइक पर सवार साले-बहनोई और दूसरी बाइक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही मृतक के घरों में चीख पुकार मची हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार वालों को सौंप दिए हैं।
हादसा जहानपुर चौराहा के पास हुआ। थाना फरधान क्षेत्र के गांव अग्गर बुजुर्ग निवासी अभिषेक कुमार (24) पुत्र रामनरेश अपने बहनोई कोतवाली मोहम्मदी की पुलिस चौकी रेहरिया के गांव धिम्मापुर निवासी अवधेश कुमार (32) के साथ रिस्तेदारी टहलने गया था।
दोनों शनिवार देर शान रिश्तेदारी से वापस रहे थे। लखीमपुर-पलिया मार्ग पर जहानपुर चौराहे के पास थाना पढुआ की कृष्णानगर कॉलोनी निवासी अखिलेश मंडल (19) की बाइक से आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। हादसे में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची यूपी 112 पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस 108 से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
हादसे में मौत की खबर मिलते ही मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिवार के लोग जिला अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर तीनों शव परिवार वालों को सौंप दिए हैं। प्रभारी निरीक्षक आलोक धीमान ने बताया कि टक्कर आमने-सामने हुई है, जिसमें तीनों की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर तीनों शव परिवार वालों को सौंप दिए हैं।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: पीएसी फ्लड ने खंगाली नदी का पानी, दूसरे किशोर का शव भी बरामद
