रायबरेली: NHAI ने गिराया ब्लॉक प्रमुख का भवन, ब्लॉक प्रमुख के परिजनों और समर्थकों ने किया हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

करीब एक घंटे तक लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग पर चला हंगामा, पुलिस ने जाम हटवाया

ऊंचाहार/रायबरेली, अमृत विचार। एनएचएआई की सीमा परिधि में आए ब्लॉक प्रमुख के भवन को ढहा दिया गया। हाईवे के चौड़ीकरण के दौरान एनएचएआई ने यह कार्रवाई की है। भवन के ध्वस्तीकरण की जानकारी मिलने पर समर्थकों के साथ पहुंचे ब्लॉक प्रमुख के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। राजमार्ग पर करीब एक घंटे तक बवाल होता रहा। इससे कुछ देर के लिए वाहनों का आवागमन तक प्रभावित हो गया। पुलिस को जाम हटवाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा।

लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग का चौड़ीकरण किया जा रहा है। इस दौरान सड़क की सीमा परिधि में आए क्षेत्र के हजारों भवनों को एनएचएआई ने तोड़ डाला है। इसमें से अधिकांश भवनों का मुआवजा दे दिया गया है। कुछ भवन जिनकी जमीन और निर्माण के दस्तावेजों में त्रुटियां थी, उन्हे मुआवजा नहीं मिला है। 

ऊंचाहार की ब्लॉक प्रमुख सत्यभामा मौर्य का एक भवन राजमार्ग के किनारे जलालनहार गांव के पास बना हुआ था।एनएचएआई ने जब इसे तोड़ने की कोशिश की तो उनके पति बीएन मौर्य और अन्य परिजनों ने बिना मुआवजा दिए भवन तोड़ने पर रोक लगा दी। काफी समय तक मामला ठंडा रहा। 

रविवार को एनएचएआई के अधिकारी पुनः जेसीबी लेकर भवन तोड़ने पहुंचे तो ब्लॉक प्रमुख के परिजन भी आ गए। ध्वस्तीकरण के विरोध में जमकर हंगामा करने लगे। मामला बिगड़ता देख सुरक्षा के दृष्टिकोण से एनएचएआई के अधिकारियों ने पुलिस बल बुलाया। काफी विरोध के बावजूद भवन को तोड़कर जमींदोज कर दिया गया। इस दौरान राजमार्ग पर हो रहे हंगामे के कारण खासा मजमा लगा रहा है।

ये भी पढ़ें -केंद्रीय मंत्रिपरिषद के संभावित सदस्यों से मोदी ने की चाय पर मुलाकात, इन नेताओं को बनाया जा सकता है मंत्री

संबंधित समाचार