बलरामपुर: डीसीएम से कुचलकर युवक की मौत, ओवरटेक करते समय हुआ हादसा
उतरौला/बलरामपुर, अमृत विचार। कोतवाली उतरौला से चंद कदम दूरी पर डीसीएम की चपेट में आने से 50 वर्षीय व्यक्ति की घटना स्थल पर हुई मौत हो गयी।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।घटना के बाद डीसीएम चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
रविवार सुबह करीब 11बजे उतरौला कस्बे के हाटन रोड मोहल्ला सुभाष नगर निवासी रमेश कुमार पुत्र तोताराम (50) अपने बाइक से बाबा फक्कड़दास चौराहे की ओर जा रहे थे। कोतवाली उतरौला के निकट तेज रफ्तार डीसीएम ने टक्कर मार दी। जिससे डीसीएम के टायर के नीचे रमेश कुमार का सिर आ गया। घटना स्थल पर ही रमेश कुमार की मृत्यु हो गई। प्रभारी निरीक्षक संजय दूबे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़ें -अयोध्या: व्यापारियों की बैठक में गूंजे जीएसटी, निगम टैक्स सहित अन्य मुद्दे
