रामपुर: सड़क हादसे में दूल्हे के बड़े भाई की मौत, परिवार में मचा कोहराम
टांडा, अमृत विचार। टांडा थाना क्षेत्र के गांव तार का मझरा के पास रविवार शाम दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिसमें दूल्हे के बड़े भाई की मौत हो गई। उसके साथ बैठा एक युवक घायल हो गया।
मृतक के छोटे भाई को बुलेट मोटर साइकिल दहेज में मिली थी वह उसको लेकर घर जा रहा था कि रास्ते में सड़क हादसा हो गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में रखवा दिया गया है। हालांकि हादसे में दो लोग घायल बताए जा रहे हैं।
मुरादाबाद के थाना भगतपुर के गांव जुम्मा वाली मिलक निवासी आरिफ (32 वर्ष) पुत्र फिरासत अपने भाई राशिद की शादी में आलियागंज गांव में बारात में आया था। उसके छोटे भाई राशिद को दहेज में बुलेट मोटर साइकिल मिली थी। शाम के समय वह दहेज में मिली बुलेट मोटर साइकिल पर अपने दोस्त कुर्बान के साथ सवार होकर अपने गांव वापस आ रहा था।
जैसे ही वह नगर के रामपुर मार्ग स्थित तार का मजरा के तिराहे पर पहुंचे टांडा की तरफ से जा रही तेज रफ्तार बाइक से उनकी आमने-सामने की भिड़ंत हो गई।टक्कर इतनी जोरदार थी कि बुलेट सवार दूल्हे के बड़े भाई आरिफ की मौके पर मौत हो गई। उसके पीछे बैठा युवक घायल हो गया। सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। सभी को तत्काल स्थानीय सीएचसी लाया गया जिनमें आरिफ को मृत घोषित कर दिया। घायल को बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए।शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। मृतक आरिफ के चार बच्चे हैं वह आरा मशीन पर मजदूरी करता था।
शादी की खुशियां मातम में बदलीं
मृतक आरिफ के रिश्तेदार याकूब सैफी ने बताया कि आरिफ के छोटे भाई की बरात आलियागंज में आई थी। आरिफ के भाई को दहेज में बुलेट मिली थी। आरिफ बुलेट मोटर साइकिल से अपने दोस्त के साथ अपने गांव जुम्मा की मिलक लौट रहा था। रामपुर मार्ग स्थित ग्राम तार का मझरा के निकट रास्ते में हादसा हो गया। शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। मृतक की पत्नी राबिया और उसके परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है। याकूब का कहना है कि दुल्हन तो घर पहुंच गई,लेकिन घर में मातम है।
बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।-कीर्तिनिधि आनंद, सीओ टांडा
ये भी पढे़ं- रामपुर: तलाकशुदा पति-पत्नी ने 12 साल बाद दोबारा किया निकाह
