Kanpur News: भट्ठा मजदूर की ईंट निकालते समय दीवार गिरने से मौत, आक्रोशित परिजनों ने घाटमपुर-भोगनीपुर मार्ग किया जाम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

तीन घंटे बाद खुला जाम

कानपुर, अमृत विचार। घाटमपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अयोध्यापुर गांव निवासी शिवम पुत्र सेवालाल उम्र 30 वर्ष जो कि भट्ठा मजदूर था। वह घाटमपुर के मूसानगर रोड स्थित बाबा भट्ठे में ईट निकालने का काम करता था।। सोमवार को ईट निकलते वक्त भट्ठा की निकासी की दीवार उसके ऊपर गिर गई। 

दीवार गिर जाने के बाद उसे कानपुर हैलट अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया। जहां उसकी मंगलवार को मौत हो गई। भट्ठा मजदूर की मौत हो जाने के बाद उसके शव को घाटमपुर से भोगनीपुर मार्ग पर ईट भट्ठा के ठीक सामने शव रखकर परिजनों ने जाम लगा दिया और परिजन मुआवजे की मांग करने लगे। बाद में चार लाख रुपये में समझौता तय हुआ और परिजन शव का अंतिम संस्कार करने के लिए राजी हुए। इसके बाद तीन घंटे तक लगा जाम खुल सका।

यह भी पढ़ें- Kanpur: 48 करोड़ से खलवा पुल पर बनेगा स्टॉर्म वाटर पंप, अंडर पास पर जलभराव की समस्या होगी दूर, जलनिगम ने लिखा पत्र

 

संबंधित समाचार