मेरठ: भाजपा के पूर्व विधायक सोम ने संजीव बालियान पर किया पलटवार, कहा- मैंने चुनाव नहीं हराया 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मेरठ (उप्र)। मुजफ्फरनगर संसदीय क्षेत्र से चुनाव हार जाने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने सोमवार को जहां बिना नाम लिए संकेतों में सरधना क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व विधायक संगीत सोम पर भितरघात का आरोप लगाया, वहीं बालियान ने एक दिन बाद उन पर पलटवार किया है। 

पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता संगीत सोम ने बालियान के आरोपों पर मंगलवार को कहा , ''संजीव बालियान का मीडिया के समक्ष मेरे ऊपर यह आरोप लगाना कि मैंने पार्टी को हराया और सपा के उम्मीदवार को चुनाव लड़ाया है, पूरी तरह गलत है।'' पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने सोमवार को मुजफ्फरनगर में पत्रकारों से बातचीत में बिना नाम लिए सरधना के पूर्व विधायक संगीत सोम की तरफ इशारा करते हुए कहा था कि ''उन्होंने (सोम) सपा को चुनाव लड़ाने का काम किया है।'' 

बालियान ने अपनी हार का कारण बताते हुए कहा था , ''हार का मुख्य कारण मुसलमानों का ध्रुवीकरण, हिंदू मतों में बंटवारा और चुनाव प्रतिशत कम होना रहा। चुनाव में भितरघात के सवाल पर उन्होंने कहा कि कुछ जयचंद और विभीषण भी जनता के बीच गए, कुछ लोग शिखंडी की तरह नजर आए।'' बालियान के इन आरोपों के एक दिन बाद आज यहां सोम ने कहा कि सच्चाई यह है कि पार्टी सरधना में हारी नहीं है, बल्कि करीब-करीब बराबर रही है। 

उन्‍होंने कहा, ''मैं पार्टी का समर्थित और समर्पित कार्यकर्ता हूं। मैं माननीय संजीव बालियान को यह सलाह भी दूंगा कि अगर कोई बात भी है तो पार्टी के मंच पर करें, न कि मीडिया के सामने करें।'' सोम ने कहा, ''मुझे नहीं लगता कि यह तरीका है और फिर मेरी जिम्मेदारी केवल और केवल सरधना विधानसभा क्षेत्र की थी, जहां पर पार्टी नहीं हारी है। करीब-करीब बराबर रही है। जहां हम हारे हैं, समीक्षा वहां होनी चाहिए। संजीव बालियान ये भी बताएं कि वह बुढ़ाना और चरथावल क्यों हारे।'' 

मुजफ्फरनगर संसदीय क्षेत्र में मोदी सरकार-दो में मंत्री रहे, भाजपा उम्‍मीदवार डाक्‍टर संजीव बालियान 24672 मतों से समाजवादी पार्टी के हरेन्‍द्र सिंह मलिक से पराजित हो गये। मलिक को 4,70,721 मत मिले, जबकि बालियान को 4,46,049 मत मिले। मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र में आने वाली पांच विधानसभा सीट में बुढ़ाना, चरथावल, मुजफ्फरनगर और खतौली चार सीट इसी जिले की हैं, जबकि सरधना विधानसभा सीट मेरठ जिले से आती है। 

मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र में भाजपा के बालियान ने 2014 में बसपा के कादिर राणा और 2019 में राष्ट्रीय लोकदल के पूर्व प्रमुख चौधरी अजित सिंह को पराजित किया था। सोम ने कहा, ''मेरी पार्टी ने सरधना से पार्टी को जिताने की जिम्मेदारी मुझे दी थी। सरधना में विकास नहीं कराया गया, लोगों को जेल भेजा गया, लेकिन इतनी विपरीत परिस्थितियों में भी भाजपा सरधना विधानसभा में बराबर में रही, हारी नहीं।'' 

उन्‍होंने कहा, ''हारने का कारण बालियान को खुद देखना चाहिए कि वह बुढ़ाना जैसी विधानसभा सीट पर क्यों हारे, वह चरथावल जैसी सीट पर क्यों हारे। ये वो विधानसभा क्षेत्र हैं जहां के लिए संजीव बालियान का दावा है कि उन्होंने विकास के नये आयाम रचे हैं।'' सोम ने दावा किया कि उन्‍होंने हमेशा सपा के खिलाफ लड़ाई लड़ी है और कमल के फूल के लिए काम किया है। 

ये भी पढ़ें- मेरठ-बुलंदशहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक में घुसी ईको कार, तीन लोगों की मौत

संबंधित समाचार