आतंकी हमले का विरोध : बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने फूंका पाकिस्तान का पुतला
जम्मू के शिवखोड़ी से लौट रहे तीर्थयात्रियों पर आतंकियों ने की थी फायरिंग
गोंडा, अमृत विचार: जम्मू के शिवखोड़ी मंदिर से दर्शन कर लौट रहे तीर्थयात्रियों की बस पर हुए आतंकी हमले के विरोध में बुधवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी करते हुए पाकिस्तान का पुतला फूंका। बजरंगियों ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा और केंद्र सरकार से आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
अवध प्रांत के बजरंग दल विभाग संयोजक शारदाकान्त पाण्डेय ने कहा कि जम्मू कश्मीर में वैष्णों देवी कटरा से शिव खोड़ी जाते समय 9 जून को हिन्दू श्रद्धालुओं की बस पर क्रूर पाकिस्तान पोषित इस्लामिक जेहादी आतंकवादियों ने कायराना हमला किया जिसमें 10 निर्दोष हिन्दू तीर्थयात्री मारे गए। यह सम्पूर्ण देशवासियों को स्तब्ध करने वाली घटना है। उन्होने कहा कि इस क्रूरतम दुष्कृत्य से पूरा देश आहत है और तीव्र आक्रोश में है। जम्मू कश्मीर लंबे समय से पाकिस्तान पोषित आतंकवाद का दंश झेल रहा है।
धारा 370 हटने के बाद एक आशा की ज्योति जगी है, लेकिन लगता है उग्रवादियों का मनोबल अभी कम नहीं हुआ है। हिंदुओं को चिन्हित करके उनकी हत्या की घटनाएं बढ़ी हैं। इन सब के पीछे स्पष्ट रूप से पाकिस्तान का हाथ है। देश के नई सरकार के शपथ के समय इस प्रकार का दुस्साहसिक कृत्य करके इस्लामी आतंकवादियों ने देश के संप्रभुता को चुनौती दी है।
उन्होने आतंकी हमले में मारे गए हिन्दू तीर्थयात्रियों के प्रति अपनी अंद्धाजलि अर्पित करते हुए शहर के आंबेडकर चौराहे पर पाकिस्तान का पुतला फूंका और महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में मांग की गयी है कि इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण पाने के लिए केंद्र सरकार को निर्णायक और कठोर कदम उठाने तथा इस प्रकार के तत्वों को संरक्षण देने वाले आतंरिक व विदेशी तत्वों का कठोरता से इलाज करने की मांग की गयी है।
इस दौरान आकाश सागर, भोलानाथ सोनी, शिवराम तिवारी, सर्वजीत सिंह, राजदेव शुक्ला, राजेश शुक्ला, उमेश श्रीवास्तव, धर्म प्रकाश, गगन मिश्रा, राजू शुक्ला, बजरंग बली दूबे, रोशन सिंह, सिद्धनाथ मिश्रा, केशव राम शुक्ला समेत बड़ी संख्या में बजरंग दल कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: NHM: संविदाकर्मियों को घर के पास मिले तैनाती, संघ ने मिशन निदेशक को लिखा पत्र
