शाहजहांपुर: मोबाइल चार्जिंग में लगाते वक्त लगा महिला को करंट, अस्पताल में भर्ती

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

DEMO IMAGE

निगोही, अमृत विचार: क्षेत्र के गांव राघवपुर खुर्द में गुरुवार सुबह अचानक हाईवोल्टेज से कई घरों के बिजली के उपकरण फुंक गए और इस दौरान मोबाइल चार्जिंग में लगाते समय महिला को करंट लग गया। जिसमें वह झुलस गई। उसे सीएचसी पर भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से गांव की सप्लाई बंद कर दी गई।

गांव राघौपुर खुर्द निवासी सुरजीत की पत्नी पूजा देवी गुरुवार सुबह लगभग पांच बजे मोबाइल चार्जिंग में लगाने गई थी, जैसे ही उसनक बोर्ड में मोबाइल का चार्जर लगाया तभी अचानक वोल्टेज हाई हो गया और चार्जर फुंकने के साथ ही महिला को करंट लग गया। जिसमें वह झुलस गई। घटना के बाद महिला बेसुध होकर फर्श पर गिर गई, परिवार के लोगों में चीखपुकार मच गई। 

परिवार के लोग महिला को लेकर निगोही सीएचसी पहुंचे, जहां हालत में सुधार बताया जा रहा है। उधर, गांव में हाई वोल्टेज की वजह से कई घरों के कूलर, फ्रिज, पंखा आदि उपकरण फुंक गए। ग्रामीणों की सूचना पर बिजली सप्लाई बंद कर दी गई। ग्रामीणों ने बताया कि एक युवक सुबह पांच बजे कटिया उतार रहा था, तभी आपस में तार भिड़ गए और हाई वोल्टेज से गांव के कई लोगों को नुकसान हो गया।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: किसानों का विद्युत उपकेंद्र पर धरना, मुख्यमंत्री से शिकायत

संबंधित समाचार