सीएम योगी का सख्त एक्शन, लापरवाह अधिकारियों को किया निलंबित-कई पर होगी कार्रवाई 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। सीएम योगी आदित्यनाथ चुनावों के बाद फिर फॉर्म में आ गए हैं। उन्होंने न सिर्फ विभागवार समीक्षा बैठकें करना शुरू कर दिया है बल्कि जिलों में जमे लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ एक्शन भी शुरू कर दिया है। सूत्रों के अनुसार विकास कार्यों और राजस्व सम्बन्धी कार्यों में लापरवाही के चलते बांदा और मिर्जापुर के चकबंदी अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। सूत्रों की मानें तो अभी कई और अधिकारियों पर गाज गिरना तय है। बताते चलें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रशासनिक कार्यों में ख़राब प्रदर्शन करने वाले जिलों की रिपोर्ट तालाब की थी, जिसके मुताबिक लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की जा रही है। 

मिली जानकारी के अनुसार राजस्व संबंधी मामलों के निपटारे में लापरवाही पर सीएम योगी सख्त रुख अपना रहे हैं। सीएम ऑफिस से कई अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी की गयी है। साथ ही तहसील से लेकर डीएम स्तर तक अधिकारियों पर कार्रवाई की जा सकती है। बताया जा रहा है कि राजस्व सम्बन्धी वादों के निस्तारण में महोबा, चित्रकूट, मुजफ्फरनगर, शामली और बागपत जनपद फिसड्डी साबित हुए हैं। ऐसे में इन जिलों के अधिकारियों पर गाज गिरना तय है। 

ये भी पढ़ें -

संबंधित समाचार