Farrukhabad News: एसपी ने गंगा दशहरा पर्व पर उमड़ने वाली भीड़ को लेकर किया रूट डायवर्जन, यहां से न निकलें

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

फर्रुखाबाद में एसपी ने दशहरा पर यातायात बहाल रखने के लिए किया रूट परिवर्तन

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। दशहरा पर्व पर गंगा स्नार्थियों की उमड़ने वाली भीड़ के देखते हुए पुलिस कप्तान विकास कुमार ने रूट परिवर्तन कर दिया है। आने जाने वाले वाहनों को आज रात से ही इस रूट से आवागमन करना होगा।

पुलिस कप्तान विकास कुमार ने बताया कि गंगा दशहरा के  पर फर्रुखाबाद के पांचाल घाट और श्रंगी ऋषि की तपस्थली रही श्रंगीरामपुर में गंगा भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। इस वजह से रूट परिवर्तन किया गया है। जिसके तहत कानपुर से आने वाले बड़ेवाहनों को गुरसहायगंज से छिबरामऊ होते हुए निकाला जाएगा और छिबरामऊ से आने वाले वाहनों बड़े वाहनों को नाला बघार पर रोक लिया जाएगा। 

इसी तरह मैनपुरी, आगरा, इटावा से आने वाले बड़े वाहनों को मदनपुर पुलिस चौकी पर रोक लिया जाएगा ।दिल्ली, अलीगंज से आने वाले वाहनों को कायमगंज कोतवाली क्षेत्र में रोक लिया जाएगा। हरदोई की तरफ से आने वाले वाहनों को राजेपुर थाना क्षेत्र में रोका जाएगा और शाहजहांपुर से आने वाले बड़े वाहनों को हुल्लापुर चौराहे पर रोक लिया जाएगा।

एसपी विकास कुमार ने कहा कि यह आदेश 16 जून शाम शाम तक गंगा स्नान होने तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि  बड़े वाहनों को रोकने के लिए संबंधित थाना पुलिस को निर्देश दे दिए गए हैं। वाहन स्वामी नए रोड पर यात्रा कर रास्ते में आने वाले व्यवधानों से बच सकते हैं। यह निर्णय यातायात बहाल रखने के लिए लिया गया है।

ये भी पढ़ें- Kanpur Crime: CMO ऑफिस के पीछे महिला का मिला शव, रेप के बाद हत्या की आशंका, चेहरा जलाया गया

संबंधित समाचार