Lucknow: मुख्यमंत्री योगी और सांसद कंगना रनौत का एडिट वीडियो एक्स पर वायरल, पुलिस ने एफआईआर की दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी में दो अज्ञात लोगों के ऊपर एफआईआर दर्ज हुई है। पुलिस ने यह कार्रवाई दो एक्स यूजर्स के खिलाफ की है। जिन दो एक्स यूजर्स पर एफआईआर दर्ज हुई है, उन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सांसद कंगना का वीडियो एडिट कर सोशल मीडिया एक्स पर वायरल करने का आरोप है।

दो अलग-अलग एक्स एकाउंट से यह वीडियो वायरल किया गया था। जिसके बाद दो अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि इस वायरल वीडियो में मुख्यमंत्री के भाषण को एडिट किया गया था। वहीं भाषण के अंश के साथ सांसद कंगना का एक वीडियो भी लगाया गया था। जिसे बाद में हटा दिया गया है। लखनऊ की हजरतगंज पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें -लखनऊ: सड़क हादसे में नगर पंचायत कर्मचारी की मौत

संबंधित समाचार