लखनऊ में थूक लगाकर मसाज करने का वीडियो वायरल, सैलून कर्मचारी हिरासत में
लखनऊ, अमृत विचार। शामली के बाद अब राजधानी लखनऊ का एक वीडियो सामने आया है जिसमें सैलून कर्मचारी थूक लगाकर युवक के चेहरे पर मसाज करता दिख रहा है। ये पूरा मामला सुशांत गोल्फ सिटी थाने का बताया जा रहा है। कर्मचारी जैद को पुलिस ने हिरासत में लिया है। दरअसल उन्नाव के रहने वाले कैंटीन संचालक आशीष कुमार ने पुलिस में शिकायत की थी। जिसके बाद दूकान में लगा सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया। जिसमें जैद थूक लगाकर मसाज करता दिखा था। बताते चलें कि शामली में थूक लगाकर मसाज करने के मामले में अमजद नाम के युवक को हिरासत में लिया गया था।
ये भी पढ़ें -गाजियाबाद में भीषण सड़क हादसा, टैंकर से भिड़ा ट्रक, चार की मौत-18 घायल
