बरेली: बकरीद पर सात घंटे तक भारी वाहनों का रूट डायवर्जन, घर से निकलने से पहले जानिए रूट प्लान

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। बकरीद पर ट्रैफिक पुलिस ने सुबह 5 से दोपहर 12 बजे तक सात घंटे का भारी वाहनों का रूट डायवर्जन लागू किया है। एसपी ट्रैफिक शिवराज के मुताबिक शहर से रामपुर दिल्ली को जाने वाले वाहन मिनी बाईपास से झुमका चौराहे से जाने के बजाय कुतुबखाना पुल, शहामतगंज पुल, विलयधाम और बिलवा पुल होते हुए जाएंगे। 

दिल्ली, मुरादाबाद, रामपुर की ओर से शहर में प्रवेश करने वाले भारी वाहन झुमका तिराहे से बड़ा बाईपास होते हुए बिलवा पुल, विलयधाम, बैरियर-दो से आएंगे। बदायूं की तरफ से लखनऊ, शाहजहांपुर और पीलीभीत की तरफ जाने वाले वाहन रामगंगा तिराहा से बुखारा मोड़ से फरीदपुर होते हुए जाएंगे। इसी तरह से लखनऊ, शाहजहांपुर की तरफ से दिल्ली, रामपुर, मुरादाबाद को जाने वाले वाहन बड़ा बाईपास, विलयधाम, बिलवा, झुमका तिराहा होते हुए जाएंगे और पीलीभीत और नैनीताल की तरफ से बदायूं जाने वाले वाहन बड़ा बाईपास, फरीदपुर होते हुए जाएंगे।

ये भी पढे़ं- बरेली: रेत-बजरी ट्रक चालकों से उगाही मामले में खुफिया विभाग ने शुरू की जांच

संबंधित समाचार