दुस्साहस: हरदोई में खनन माफिया बेलगाम, इंस्पेक्टर पर तान दिया तमंचा-छीन ले गए सुपुर्दगीनामा
हरदोई, अमृत विचार। मिट्टी खनन कर रहें माफियाओं ने खान इंस्पेक्टर के ऊपर तमंचा जानते हुए हाथ से सुपुर्दगीनामा छीन लिया,उससे पहले वहां खड़े ट्रैक्टर-ट्राली और जेसीबी को वहां से कहीं छिपा दिया गया। पुलिस ने 6 नामज़द और 4 अज्ञात खनन माफियाओं के खिलाफ केस दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है। मामला पिहानी कोतवाली के पण्डरवा के पास शिवापुरवा गांव का बताया गया है।
खनिज विभाग में तैनात खान इंस्पेक्टर सुभाष सिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि 15 जून की देर रात को सूचना मिली कि कुछ खनन माफिया पिहानी कोतवाली के पण्डरवा के पास शिवापुरवा में मिट्टी का खनन करा रहें है। इस पर खान इंस्पेक्टर सुभाष सिंह वहां पहुंचें,उनके पहुंचते ही ड्राइवर जेसीबी ले कर भाग निकला। साथ ही आनन-फानन में वहां लोड खड़े ट्रैक्टर-ट्राली को भी छिपा दिया गया। उसी बीच लग़्ज़री गाड़ियों से वहां पहुंचे हारून,आफाक,जावेद,अनिल,अकरम और महताब के अलावा 4 अज्ञात लोगों ने रास्तें में रोकते हुए तमंचा तान दिया और हाथ से सुपुर्दगीनामा छीन कर गाली-गलौज करते हुए जान से मार डालने की धमकी देने लगे। खतरा देख कर खान इंस्पेक्टर ने पुलिस प्रोटेक्शन लेने के लिए उसे फोन किया। वहां पहुंची पुलिस सारे मामले की छानबीन करने में जुट गई।
खान इंस्पेक्टर सुभाष सिंह की तहरीर पर 6 नामज़द व 4 अज्ञात के खिलाफ धारा 147/148/186/189/353/504/506 और सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 की धारा 2/3 व खनन अधिनियम 1952 की धारा 4/21 के तहत केस दर्ज कर एसआई धर्मेंद्र सिंह को जांच सौंपी गई है।
ये भी पढ़ें -हरदोई: नहर में मिला युवती का अर्धनग्न शव, जांच में जुटी पुलिस
