बस्ती में तालाब में डूबने से दो सगी बहनों समेत तीन की मौत
बस्ती, अमृत विचार। जिले के वाल्टरगंज क्षेत्र में बुधवार को तालाब में नहाने गई दो सगी बहनों समेत तीन बालिकाओं की डूबने से मौत हो गई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के सोनौरा गांव निवासी खुशी (13) ,चंदा (12) तथा तारा (12) गांव के बगीचे में आम लेने के लिए गई थी बढ़ती गर्मी को देखकर बगीचे में स्थित सिरकोहिया तालाब में नहाने के लिए उतर गई। अचानक चंदा पोखरे में डूबने लगी, उसे बचाने के चक्कर में खुशी भी डूबने लगी।
दोनों को डूबते देख उन्हें बचाने के चक्कर में तारा भी डूब गई जिससे उनकी मौत हो गई है। परिवार के सदस्य तथा ग्रामीण जब खोजते हुए जब तालाब के पास आए तो चप्पल उनके पोखरे में डूबने का आशंका हुई। ग्रामीणों ने जब तालाब में खोजना शुरू किया तो एक-एक करके तीनों के शव बरामद हुये। खुशी तथा चंदा दोनो सगी बहन है।
ये भी पढ़ें -सुलतानपुर: दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक दूसरे पर किये धारदार हथियार से वार-कई घायल
