बरेली: कंप्यूटर कोर्स सिखाने के बहाने कई युवतियों से ठगी, एसएसपी से शिकायत
युवतियों ने मार्केटिंग का काम कराने का लगाया आरोप
बरेली, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र में सिविल लाइंस में एक कंपनी ने कंप्यूटर कोर्स सिखाने के बहाने कई युवतियों से लाखों रुपये की ठगी कर ली। युवतियों से मार्केटिंग का काम कराया गया। जब युवतियों ने पैसे वापस मांगे तो साफ इन्कार कर दिया। युवतियों ने बुधवार को एसएसपी कार्यालय में शिकायत की है।
सुभाषनगर के मोहल्ला नागफनी निवासी मुस्कान ने बताया कि उनके अलावा आशा राजपूत निवासी कमालपुर पालपुर, विनिता, बविता, निशा, मोहनी, प्रिया, आशा अंशिका, कुसुम सिविल लाइंस स्थित एक प्राइवेट कंपनी कार्यालय में काम करने वाली महिला के संपर्क में आईं।
महिला ने उन्हें बताया कि उनकी कंपनी कंप्यूटर कोर्स कराती है। उसके बाद उन्हें कंपनी में ही नौकरी दे दी जाएगी। इसकी रजिस्ट्रेशन फीस सौ रुपये ली जाएगी। इसके बाद किसी से 30 हजार तो किसी से 35 से 40 हजार रुपये तक कोर्स कराने के बहाने ले लिए गए।
उसके बाद उनसे कंप्यूटर कोर्स कराने के बजाय नेटवर्किंग के काम में लगा दिया गया। उन्हें बताया गया वह जितने सदस्यों को जोड़ेंगी उन्हें उतना फायदा होगा। इस पर उन्हें ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने कंपनी से पैसे वापस मांगे। उन लोगों ने घर के जेवर, रुपये उधार लेकर कोर्स करने के लिए रुपये जमा किए थे। उनके साथ धोखा हुआ है। सूदखोर उनके घर रुपये मांगने आ रहे हैं, जिससे सभी परेशान हैं।
ये भी पढ़ें- बरेली: रोडवेज बसों में शीशे लगवाने को दिए निर्देश, बस चालकों की भर्ती के लिए चल रही प्रक्रिया
