पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा रिजल्ट जल्द जारी, एक लाख छात्रों ने छोड़ा एग्जाम

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: पॉलीटेक्निक संस्थानों में 13 से 20 जून को तीन पालियों में ऑनलाइन एग्जाम हुए थे। इन प्रवेश परीक्षा के परिणाम जल्द जारी किए जाएंगे। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से शुक्रवार को बताया गया कि अलग-अलग विषयों के लिए परीक्षा हुई थी। इसमें करीब पौने पांच लाख परीक्षार्थी पंजीकृत थे। वहीं करीब 1 लाख परीक्षार्थी प्रवेश परीक्षा देने नहीं पहुंचे। किसी न किसी कारण की वजह से छात्रों ने अपनी प्रवेश परीक्षा छोड़ दी। अगले सप्ताह में परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। 

उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा की उत्तर कुंजी 21 जून को जारी की गई थी। यूपी पॉलिटेक्निक 2024 में हुए एग्रजाम की आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. आंसर-की डाउनलोड करने के लिए छात्रों को लॉगिन क्रेडेंशियल का भरना होगा. छात्रों को आंसर को चैलेंज करने के लिए 22 जून तक का समय दिया गया है। वहीं गलत उत्तर को चैलेंज करने के लिए 100 रूपए का शुल्क रखा गया है। सही चैलेंज करने पर जमा किए गए शुल्क को वापस भी कर दिया जाएगा। इसके साथ ही एक्सट्रा माक्स भी दिए जाएंगे। 

यह भी पढ़ेः बैंक और एकेटीयू कर्मचारियों समेत 70 मोबाइल नंबर रडार पर, 120 करोड़ की हेरा फेरी

संबंधित समाचार