बदायूं: ई-रिक्शा और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में युवक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Afzal Khan
On

सोमवार को कोतवाली सहसवान क्षेत्र में महावा पुल पर हुआ हादसा

सहसवान, अमृत विचार। ई-रिक्शा और बाइक में आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। ई-रिक्शा सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। बाइक सवार किशोर का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

कोतवाली सहसवान क्षेत्र के गांव बाजपुर निवासी नसरुद्दीन (17) पुत्र निहालउद्दीन सोमवार को कस्बा सहसवान से बाइक से अपने गांव लौट रहा था। सहसवान- भवानीपुर मार्ग पर महावा नदी के पुल पर सामने से आ रहे ई-रिक्शा से उनकी बाइक की भिड़ंत हो गई। हादसे में नसरुद्दीन की मौके पर मौत हो गई जबकि ई-रिक्शा पर सवार जिला संभल के थाना जुनावई क्षेत्र के कस्बा निवासी केला देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। महिला का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें। बदायूं: मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी, रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार