क्या करें साहब, गांव का गलियारा बन गया तालाब!... हरदोई के इस गांव में लोग बेहाल
हरदोई, अमृत विचार। गांव-गांव विकास के किए जा रहे दावे कितने दमदार है,इसकी बानगी ब्लाक की ग्राम पंचायत मरई के मजरा बोझवा में देखने को मिल जाएगी। विकास की सच्चाई बयान करने के लिए वहां की कुछ तस्वीरें ही काफी है। हालत ऐसी है कि वहां के जानवर पानी पीने के लिए तालाब पर नहीं जाते बल्कि वहीं गलियारों में पिछली बारिश का भरा पड़ा पानी पी रहें है। बताने वालों ने यहां तक बताया कि विकास के लिए जो पैसा आया था,उसे नगद कर सरकारी दावों को खोखला साबित कर दिया गया।
बताते है कि ब्लाक की मरई ग्राम पंचायत का मजरा बोझवा अभी तक विकास की कोई पहेली नही बुझा पा रहा है। पिछली बारिश का पानी वहां के गलियारों में भरा हुआ है। इतना ही नही वहीं भरा हुआ गंदा पानी घरों में पहुंचने लगा है। ऐसे में वहां बीमारी फैलने का खतरा और बढ़ गया है। वैसे तो सरकार गांव-गांव विकास कराने का दावा करते नहीं थक रही है,मगर बोझवा गांव की हालत उसके दावों को आईना दिखाने के लिए काफी है।
बताया गया है कि गांव के गलियारों और नालियों के निर्माण कराने के लिए पैसा आया और उसे नगद भी कर लिया गया,लेकिन गांव की तस्वीर जैसी थी,अब उससे भी बदतर हो गई है। खरी-खरी कहने वालों ने इतना तक कह दिया कि अधिकारियों को कमीशन से मतलब होता है,क्या हुआ या क्या हो रहा है ? उन्हे इससे कोई भी मतलब नहीं रहता।
ये भी पढ़ें -BJP एमएलसी प्रत्याशी बहोरन लाल मौर्य ने किया नामांकन, CM योगी रहे मौजूद
