International Plastic Bag Free Day: सिंगल यूज प्लास्टिक और माइक्रो प्लास्टिक है घातक, गोष्ठी एवं रैली का आयोजन

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

जौनपुर, अमृत विचारः राजकीय बालिका गर्ल्स इंटर कॉलेज में इंटरनेशनल प्लास्टिक बैग फ्री डे का आयोजन किया गया। अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मनोरमा मौर्य की अध्यक्षता में स्वच्छ सारथी क्लब के समिती के साथ कार्यक्रम का शुरूआत किया गया। इसमें स्वच्छ भारत मिशन की जिला कार्यक्रम प्रबन्धक खुशबू यादव द्वारा बच्चों को सिंगल यूज प्लास्टिक और माइक्रो प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में अवगत कराया गया। इसके साथ ही 3 आर इनिशिएटिव को प्रमोट किया गया। इस मौके पर कपड़े के झोले का वितरण किया गया एवं अध्यक्ष द्वारा लोगों से अपील की गई कि जूट एवं कपड़े आदि के थैले का इस्तेमाल करें।

इसके अलावा ब्रांड एम्बेसडर चारु शर्मा द्वारा शपथ दिलाई गई। अध्यक्ष मनोरमा मौर्य डॉ. राम सूरत मौर्य द्वारा वृक्षारोपण कर लोगों को जागरूक किया गया।उक्त कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन के प्रथम ब्रांड एंबेसडर, राम सूरत मौर्या, द्वितीय ब्रांड एम्बेसडर, चारू शर्मा, तृतीय ब्रांड एम्बेसडर कल्पना केशरवानी, सफाई निरीक्षक हरिश्चंद्र  यादव,  प्रोजेक्ट एनालिस्ट विकास कुमार, स्कूल प्रधानाचार्य  मंजूलता वर्मा , अध्यापिका जया सिंह, रूमाना माला रेनू शुचि अकशीर, सावित्री, आदर्श, रीना, रंजना बतुल, नेहा, गरिमा, ज्योति, मधुबाला, स्मृति, मीरा, नीलम, सीमा जेसीआई क्लब की अध्यक्ष (एन0जी0ओ0) एवं पालिका के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे। पूरे कार्यक्रम को जीरो वेस्ट इवेंट के रुप में मनाया गया 

अतिथियों का स्वागत स्वच्छ भारत मिशन की डीपीएम खुशबू यादव द्वारा किया गया। संचालन सलमान सेख द्वारा किया गया आभार हरिश्चंद्र यादव द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ेःनीट काउंसिलिंग के लिए भाई के साथ जा रही छात्रा पर फेंका एसिड

संबंधित समाचार