पीलीभीत: निलंबन वापस होने के साथ संजीव को नई तैनाती...अब कहलाएंगे जहानाबाद कोतवाल, पूरनपुर की राजीव को कमान
पीलीभीत, अमृत विचार। जेएनएम की छात्रा के लापता होने की सूचना मिलने पर सुनवाई करने के बजाय टरकाने के आरोप में घिरने के बाद निलंबित किए गए तत्कालीन पूरनपुर कोतवाल संजीव कुमार शुक्ला को घटना फर्जी निकलने के बाद राहत मिल सकी है।
उनका निलंबन वापस करने के साथ ही थाना जहानाबाद का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। जबकि पूरनपुर कोतवाली की कमान इंस्पेक्टर राजीव शर्मा को दी गई है। अब उनके सामने मिष्ठान व्यापारी के घर हुई दस लाख की चोरी का खुलासा करने की चुनौती है।
बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही जेएनएम की छात्रा के रहस्यमय ढंग से लापता होने के बाद लखीमपुर खीरी में हाईवे पर बेसुध मिलने का मामला चर्चित रहा था। इस मामले में सेहरामऊ उत्तरी थाने में अज्ञात पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने छानबीन की।
इस दौरान तत्कालीन पूरनपुर कोतवाल संजीव कुमार शुक्ला पर आरोप लगा था कि छात्रा का परिवार जब शिकायत लेकर पहुंचा तो उन्होंने सुनवाई नहीं की थी। इस पर एसपी अविनाश पांडेय ने संजीव कुमार शुक्ला को निलंबित कर दिया था। इधर, पुलिस की टीमें लगी और पड़ताल की गई। जिसके बाद छात्रा के अपहरण की घटना फर्जी निकली थी। खुलासा कर छात्रा के पिता समेत दो आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया था।
इसके बाद से ही निलंबित किए गए इंस्पेक्टर संजीव कुमार शुक्ला को राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही थी। अब उनको राहत मिल सकी है। अब उनका निलंबन वापस लेने के साथ ही एसपी ने नई तैनाती दी है। उन्हें जहानाबाद थाने का प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा जहानाबाद इंस्पेक्टर राजीव शर्मा को पूरनपुर कोतवाल बनाया गया है।
ये भी पढे़ं- हाथरस में हुए हादसे में पीलीभीत की एक महिला की भी गई जान...परिवार में कोहराम
