अल्मोड़ा में बारिश के बीच आधा नगर पेयजल को तरसा

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

अल्मोड़ा, अमृत विचार। अल्मोड़ा नगर की लाइफ लाइन माने जाने वाली कोसी नदी में गाद से बुधवार को अल्मोड़ा में जलापूर्ति बाधित रही। पंपिंग ठप होने से लोगों को पानी नहीं मिल सका। इससे नदी से 12 घंटे तक पंपिंग बंद रही। जिससे मुख्य बाजार समेत आधे से अधिक नगर में पेयजल आपूर्ति ठप रही। खराब मौसम के बीच पानी की आपूर्ति बाधित होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

कोसी समेत ऊपरी क्षेत्रों में मंगलवार से रुक-रुक वर्षा हो रही है। वहीं ऊपरी क्षेत्रों में हुई भारी वर्षा के बाद अल्मोड़ा नगर और आसपास के क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति करने वाली कोसी नदी का पानी मटमैला हो गया। बैराज के समीप काफी मात्रा में सिल्ट जमा हो गई। सिल्ट जमा होने से नदी से मंगलवार देर रात करीब 12 बजे पंपिंग बंद करनी पड़ी।

नदी का पानी हल्का साफ होने के बाद बुधवार को 12 घंटे बाद पंपिंग सुचारू हो सकी। लेकिन 12 घंटे पंपिंग बंद होने से नगर में पेयजल आपूर्ति करने वाले टैंकों में पानी एकत्र नहीं हो सका। इससे मुख्य बाजार समेत आधे से अधिक नगर में पेयजल आपूर्ति ठप रही। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पेयजल के लिए नौलों और धारों की दौड़ लगानी पड़ी। पानी नहीं मिलने से करीब 80 हजार की आबादी प्रभावित रही।


वर्षा के बाद कोसी नदी में अत्यधिक मात्रा में सिल्ट जमा हो गई। इससे मंगलवार देर रात से पंपिंग बंद करनी पड़ी। पंपिंग ठप होने से पेयजल आपूर्ति नहीं हो सकी।
-वीरेंद्र मेहता, एई जल संस्थान। 

संबंधित समाचार