बीपी सिंह फिर बने हरदोई के BSA

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

हरदोई, अमृत विचार। बीपी सिंह को एक बार फिर हरदोई का बीएसए बनाया गया है। इससे पहले उनका स्थानान्तरण कर दिया गया था। उनकी जगह पर रतन कीर्ति ने ज्वाइन भी कर लिया था, लेकिन उनके ज्वाइन करने के तीसरे दिन ही बीपी सिंह के स्थानान्तरण आदेश में संसोधन कर दिया गया है। 

दरअसल, हरदोई में तैनात बीएसए बीपी सिंह का स्थानांतरण परियोजना में हो गया था। वहीं बरेली में तैनात रतन कीर्ति को हरदोई का बीएसए बनाया गया था। उन्होंने 3 जुलाई को ज्वाइन भी कर लिया था। इतना ही नहीं शुक्रवार को वह पूरे दिन हरदोई के बीएसए के रूप में कार्य भी करती रहीं। शुक्रवार की देर शाम स्थानांतरण आदेश में संशोधन होने के बाद बीपी सिंह को एक बार फिर हरदोई बीएसए की जिम्मेदारी मिल गई है। फोन पर हुई वार्ता में बीपी सिंह ने बताया कि उनके स्थानांतरण में संशोधन कर दिया गया है । उन्हें हरदोई का बीएसए बनाया गया है।

यह भी पढ़ें: प्रयागराज: बहुचर्चित अपहरण कांड में डॉन बबलू श्रीवास्तव व उसका भतीजा दोषमुक्त

संबंधित समाचार