लखीमपुर खीरी: निराश्रित महिला के लिए DM ने खोला योजनाओं का पिटारा, बच्चों को भी मिलेगा लाभ

Amrit Vichar Network
Published By Vivek Sagar
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के जनता दर्शन में निराश्रित महिला ने मदद मांगी। डीएम ने उसकी व्यथा सुनी और तत्काल पेंशन का लाभ देने के साथ उसकी बेटी को कन्या सुमंगला योजना और बेटे को स्पॉन्सरशिप योजना का लाभ देने के निर्देश दिए। इससे महिला का चेहरा खिल उठा।

दरअसल, शुक्रवार की सुबह से बारिश हो रही थी। डीएम सुबह ठीक 10 बजे कलक्ट्रेट स्थित कार्यालय पहुंचीं। जनसुनवाई के दौरान ब्लॉक फूलबेहड़ के ग्राम डाडेपुरवा निवासी इंदु देवी पहुंची और अपनी व्यथा बताई। पति राम प्रकाश की मौत के बाद पुत्र और पुत्री का पालन मुश्किल से हो रहा है। कई बार दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं होती।

इस पर डीएम ने कहा कि बिल्कुल भी चिंता मत करिए। आपकी हर परेशानी दूर की जाएगी। डीएम के इस अपनेपन से गुहार करने वाली महिला का चेहरा चमक उठा। डीएम ने तत्काल जिला प्रोबेशन अधिकारी लवकुश भार्गव को दफ्तर बुलवाया और निराश्रित महिला पेंशन के लिए जरूरी प्रपत्र लेकर न केवल आवेदन करवाने, बल्कि जल्द ही लाभ देना सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही इंटरमीडिएट के बाद नर्सिंग कोर्स कर रही उसकी पुत्री को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना से और पुत्र को स्पॉन्सरशिप योजना से धनराशि दिलाने को कहा।

बता दें कि मुख्यमंत्री सुमंगला योजना में कन्याओं की पढ़ाई के लिए 18 हजार रुपये की धनराशि प्रदान की जाती है। वहीं स्पॉन्सरशिप योजना में निराश्रित बच्चों को चार हजार रुपये की धनराशि देने का प्राविधान है।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: बचाव कार्यों को जांचने आए जलशक्ति मंत्री, शारदा नदी के देखे तटबंध

संबंधित समाचार