लखनऊ में बोले केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले-राहुल गांधी का पीएम बनने का सपना जल्दी नहीं होगा पूरा
लखनऊ, अमृत विचार। केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया प्रमुख रामदास आठवले ने राजधानी लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने हाथरस हादसे पर शोक जताते हुए कहा कि घटना में 121 लोगों की मौत होना काफी गंभीर और दुख देने वाला है। उन्होंने कहा कि इस घटना में योगी सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं। जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ राज्य सरकार ने कड़ी कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। एक सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी का प्रधानमंत्री बनने का सपना जल्दी पूरा नहीं होने वाला है। रामदास आठवले ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि 2014-2019 में बीजेपी की सरकार थी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थे। अब 2024 में भी बीजेपी की सरकार है और आगे भी 20-25 साल बीजेपी की ही सरकार रहेगी। 2024 के चुनाव में बीजेपी की सीटें कम आई है। लेकिन कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है।
हाथरस में हुई घटना को लेकर रामदास आठवले ने कहा कि योगी सरकार ने मृतकों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। साथ ही मोदी सरकार ने भी मृतकों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए देने का ऐलान किया है। उन्होंने आगे कहा कि मृतकों के परिवार को और आर्थिक राशि के साथ सरकारी नौकरी देने को लेकर बातचीत करूंगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भविष्य में दोबारा ऐसी घटना न हो। इसको लेकर पुलिस प्रशासन को ध्यान रखना चाहिए। किसी भी कार्यक्रम में कितनी भीड़ जुटेगी और कितना बड़ा मैदान है इसकी स्टडी करके ही पुलिस और प्रशासन को अनुमति देनी चाहिए।
सपा-कांग्रेस ने संविधान का किया झूठा प्रचार
उत्तर प्रदेश में बीजेपी को इंडिया गठबंधन के मुकाबले ज्यादा सीटों पर मिली हार पर उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने चुनाव में संविधान का झूठा प्रचार किया। सपा-कांग्रेस में संविधान बदलने का झूठा प्रोपगेंडा फैलाकर यूपी के वोटर्स को गुमराह किया। रामदास आठवले ने कहा कि अगर पीएम मोदी को संविधान बदलना होता तो वे संविधान की शपथ नहीं लेते और न ही 26 नवंबर को संविधान दिवस घोषित करते। इसके अलावा बाबा साहब की स्मृतियों को लेकर स्मारक भी पीएम मोदी बनवा रहे हैं।
महाराष्ट्र में 8-10 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव
रामदास आठवले ने महाराष्ट्र में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि इस बार एनडीए ने वहां 180 सीटों से ज्यादा लाने का लक्ष्य तय किया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया 8 से 10 सीटों की मांग करेगी।
