बलरामपुर: चेतावनी बिन्दु के पार पहुंचा राप्ती नदी का जलस्तर, जिले में बाढ़ का खतरा बढ़ा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

शहर से लेकर गांव तक जल भराव से जूझे लोग, विद्युत आपूर्ति भी चरमराई

बलरामपुर,अमृत विचार। बीते दो दिनों से नेपाल तथा जिले में हो रही लगातार बारिश के कारण राप्ती नदी का जलस्तर चेतावनी बिंदु के ऊपर पहुंच गया है। नेपाल से पानी छोड़े जाने के कारण जिले में बाढ़ की संभावना जताई जा रही है। लगातार दो दिनों से हो रही बारिश के चलते शहर से लेकर गांव तक जल भराव की स्थिति बनी हुई है। जल भराव के चलते कई मार्गों पर आवागमन ठप हो गया है। बारिश के चलते ग्रामीण इलाकों में विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो गई है।

cats

जिला आपदा विशेषज्ञ अरुण कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि राप्ती नदी का जलस्तर चेतावनी बिंदु 103.620 मीटर से 3 सेंटीमीटर ऊपर 103.650 मीटर पर पहुंच गया है। नदी में नेपाल से शनिवार को करीब 68000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इस पानी के आने से रविवार को राप्ती नदी के जलस्तर में वृद्धि होने की संभावना है। शनिवार को जिले में 55 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई है। 

8

बारिश के कारण शहर से लेकर गांव तक लोगों को जल भराव से जूझना पड़ रहा है। हरिहरगंज-ललिया मार्ग पर बाढ़ का पानी आने से आवागमन ठप है। इसी तरह ललिया-महाराजगंज तराई मार्ग पर खरझार पहाड़ी नाले की बाढ़ से आवागमन बाधित है। इस मार्ग पर शनिवार को बाढ़ के पानी के कारण बिस्कुट से भरी एक डीसीएम भी पलट गई। हालांकि घटना में किसी के घायल अथवा हताहत होने की सूचना नहीं है। राप्ती नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी के तट पर बसे करीब 50 गांव में जल भराव की आशंका जताई जा रही है। बारिश के चलते ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो गई है।

यह भी पढ़ें:-IGRS की शिकायतों के निस्तारण में गोंडा पुलिस को मिले शत प्रतिशत अंक

संबंधित समाचार